सीवान : सोमवार को सीजेएम अरविंद कुमार सिंह ने एसआइटी के दारोगा अशीष कुमार मिश्र पर शो-कॉज किया है. मालूम हो कि मुफस्सिल थाने के बरहन के पैक्स अध्यक्ष रामायण चौधरी सहित उनके भाई पर थाना कांड संख्या 168/16 के तहत मामला दर्ज था. इसी मामले में भूटेली चौधरी को मुफस्सिल पुलिस ने जेल भेजने […]
सीवान : सोमवार को सीजेएम अरविंद कुमार सिंह ने एसआइटी के दारोगा अशीष कुमार मिश्र पर शो-कॉज किया है. मालूम हो कि मुफस्सिल थाने के बरहन के पैक्स अध्यक्ष रामायण चौधरी सहित उनके भाई पर थाना कांड संख्या 168/16 के तहत मामला दर्ज था. इसी मामले में भूटेली चौधरी को मुफस्सिल पुलिस ने जेल भेजने के लिए न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा. इसी दौरान पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने की शिकायत की गयी.
जिसके बाद सीजेएम ने भूटेली चौधरी का इलाज करने का आदेश दिया . साथ ही इस मामले में एसआइटी के दारोगा से शो कॉज किया है. और कहा है कि भूटेली चौधरी को पुलिस अभिरक्षा में क्यों पिटाई की गयी है. जिसके बाद भूटेली चौधरी को जेल भेज दिया गया . और निर्देश दिया गया कि जब तक व ठीक नहीं होते है. तब तक उनका इलाज जेल अस्पताल में चलेगा. साथ ही सीजेएम ने जख्म प्रतिवेदन भी मांगा है.
विकलांग पर जानलेवा हमला
सीवान . दरौंदा थाना क्षेत्र के रैनी गांव निवासी विकलांग राजेश कुमार साह ने चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले में भूपेंद्र सिंह, पुनपुन सिंह, मदन ठाकुर व सुनील ठाकुर को आरोपित किया है. साथ ही चांदी की चेन भी छीनने का आरोप लगाया है. लिया है. वहीं कटवार गांव के योगेंद्र सिंह ने जानलेवा हमला के मामले में श्रीप्रताप सिंह समेत छह लोगों को आरोपित किया है.
कर्मचारी का बैग उड़ाया
सीवान . शहर के डॉन बास्को हाइ स्कूल की तीन मोहानी से एक कर्मचारी का बैग अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. इस मामले में भगवानपुर थाने के कोइरीगांवा निवासी हरिचरण यादव ने तीन अज्ञात के खिलाफ सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.