22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में शिक्षिका ने जहर खाकर की आत्महत्या

एक माह पहले हुई थी प्रियंका की शादी उपचार के दौरान सल्फास की तीन गोली खाने की बात लोगों को बतायी स्कूल से घर जाने के दौरान रास्ते में शिक्षिका की बिगड़ी थी हालत सीवान : शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय के संगीत विषय की शिक्षिका कुमारी प्रियंका ने शादी में लगी मेहंदी का […]

एक माह पहले हुई थी प्रियंका की शादी

उपचार के दौरान सल्फास की तीन गोली खाने की बात लोगों को बतायी
स्कूल से घर जाने के दौरान रास्ते में शिक्षिका की बिगड़ी थी हालत
सीवान : शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय के संगीत विषय की शिक्षिका कुमारी प्रियंका ने शादी में लगी मेहंदी का रंग फीका भी नहीं हुआ था कि उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. गोपालगंज शहर के श्रीराम नगर निवासी प्रो. गनेश प्रसाद वर्मा की पुत्री प्रियंका की शादी पिछले माह 19 अप्रैल को सीवान जिले के जीबी नगर थाने के चौकी हसन निवासी विनय कुमार सिन्हा के पुत्र रजनीश रंजन के साथ हुई थी.
शादी के बाद करीब 23 अप्रैल से प्रियंका अपने पति व अन्य लोगों के साथ नगर के डॉ. पी देबी के मकान के पीछे एक भाड़े के मकान में रहती थी. मृतका के ससुर विनय प्रसाद सिन्हा ने बताया कि आज सुबह उनकन्बहू प्रियंका रोज की तरह खाना खाकर करीब साढ़े छह बजे घर से स्कूल जाने के निकली. करीब ग्यारह बजे उसके मोबाइल से किसी ने फोन किया कि उसकी हालत खराब है तथा बबुनिया मोड़ के समीप है. इसी दौरान टेंपो वाले ने उसे सदर अस्पताल पहुंचा दिया, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गयी. उपचार के दौरान उसने स्वास्थ्यकर्मियों को सल्फास की तीन गोली खाने की बात बतायी. मृतका के पिता गनेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी के मोबाइल से किसी ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी की हालत खराब है.
प्रियंका की मौत के साथ दफन हो गए मौत के राज : शादी के बीस दिनों के अंदर किसी नवविवाहिता की जहर खाकर जान देने की घटना के पीछे कोई छोटे कारण नहीं हो सकते हैं.लेकिन उसकी मौत के साथ ही उसके मरने के राज भी दफन हो गये. हालांकि पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया. पोस्टमार्टम से भी उसके मरने के राज खुल सकते हैं. वैसे पुलिस ने मृतका के दोनों मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है.
हो सकता है कि उसके मोबाइल फोन से भी पुलिस को कुछ राज हाथ लगे. मृतका के ससुर के अनुसार उनकी बहू काफी आज्ञाकारी व सुशील थी. रोज पैर छूकर स्कूल पढ़ाने के लिए जाती थी. सोमवार को भी वह खुशी-खुशी स्कूल गयी. ससुर की बातों पर यकीन किया जाये तो प्रियंका ने स्कूल में ही सल्फास की गोलियां खाई हैं. प्रियंका के पास इतनी सुबह सल्फास की गोली कहां से आयी और उसने जान क्यों दी ? यह जांच का विषय है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी शाहिद खान : सूचना मिलने पर मैं सदर अस्पताल आया तो प्रियंका मरी पड़ी थी. लोगों ने बताया कि स्कूल से लौटने के दौरान टेंपो पर ही बबुनिया मोड़ के समीप उसकी हालत बिगड़ गयी. लोगों ने बताया कि मृतका ने उपचार के दौरान तीन सल्फास की गोली खाने की बात कही गयी है. मृतका के दोनों मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें