22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलझे तार में िछपी तबाही, विभाग बेखबर

चिंताजनक. इस साल शाॅर्ट सर्किट से अब तक सैकड़ों परिवार तबाह, बिजली के जर्जर तार को बदलने की जरूरत कई एकड़ में गेहूं की फसल जलने से हुई भारी तबाही कई अन्य फसलें भी हुईं खाक विद्युत विभाग कर रहा शीघ्र जर्जर तार को बदलने का दावा क्षति का आकलन कर पीड़ितों को दिया जाता […]

चिंताजनक. इस साल शाॅर्ट सर्किट से अब तक सैकड़ों परिवार तबाह, बिजली के जर्जर तार को बदलने की जरूरत

कई एकड़ में गेहूं की फसल जलने से हुई भारी तबाही
कई अन्य फसलें भी हुईं खाक
विद्युत विभाग कर रहा शीघ्र जर्जर तार को बदलने का दावा
क्षति का आकलन कर पीड़ितों को दिया जाता है मुआवजा
भीषण गरमी में जिले में अगलगी की कई घटनाएं हुईं. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान बिजली का तार टूट कर गिरने से हुआ. इससे गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. वहीं सैकड़ों झाेंपड़ियां भी खाक हो गयीं. बिजली का तार टूट कर गिरने से हुए नुकसान को सिर्फ किसानों की किस्मत कह कर नहीं टाला जा सकता है. विद्युत विभाग को ऐसे हादसों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. बिजली के जर्जर तार को बदलने की दिशा में शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.
सीवान : जिले में दैवी आपदा से अधिक लापरवाही से आग लगने के हादसे हो रहे हैं. इसमें शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं सर्वाधिक हैं. तकरीबन एक माह में शॉर्ट सर्किट से अब तक सैकड़ों परिवार तबाह हो चुके हैं. इसमें गेहूं की फसल की बरबादी से लेकर रिहायशी झोंपड़ियां व उसमें रखा सामान खाक हो गया.
जर्जर तार बन रहा हादसों का कारण : गरमी के मौसम में तेज हवा से आये दिन आग लगने के हादसे हो रहे हैं. इसमें शॉर्ट सर्किट के मामले सबसे अधिक हैं. हादसे आमतौर पर जर्जर तार के चलते हो रहे हैं.
जर्जर तार के टूट कर खेत में गिरने से एक माह में सबसे अधिक अगलगी की घटनाएं हुई हैं. बानगी के तौर पर देखें, तो बड़हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम छक्का टोला में बिजली का तार टूट कर गिरने से 11 झोपड़ियां जल कर राख हो गयीं, वहीं राछोपाली व मुर्गिया टोले में तार टूट कर गिरने से क्रमश: 50 एकड़ व 10 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी.
हुसैनगंज थाने के हबीबनगर व टिकड़ी गांव के चंवर में 11 हजार वोल्ट के तार की चिनगारी से 12 एकड़ में गेहूं की फसल बरबाद हो गयी. ऐसी ही घटना मड़कन गांव में हुई. नौतन थाना क्षेत्र के बलवां गांव में तार टूटने से घर जल गया, जबकि मठिया में गेहूं की फसल बरबाद हो गयी.
जीरादेई थाने के ठेपहां व भरथुआ गांव में तार टूटने से हजारों रुपये मूल्य के गेहूं की फसल को नुकसान हुआ. गुठनी थाना क्षेत्र के मैनीटाड़ गांव में तार से निकली चिनगारी से रहर व गेहूं के पांच सौ बोझे जल कर राख हो गये. वहीं, खिलवा गांव में खड़ी फसल को नुकसान हुआ. दोनों मामलों में प्राथमिकियां दर्ज हैं. हसनपुरा के सहुली, मंदरौली व कोहरौता गांव में तार टूट कर चिनगारी निकलने से गेहूं की फसल हो नुकसान हुआ. सदर प्रखंड के मोहद्दीपुर में 11 हजार वोल्ट का तार टूटने से पांच पलानी का घर जल गया.
विभाग की नाकामी का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण : शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाओं का खामियाजा ग्रामीण हर दिन भुगत रहे हैं. जर्जर तार नहीं बदलने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं. घटनाओं का एक प्रमुख कारण दो तारों के आपस में सटने से निकलनेवाली चिनगारी भी है. विभाग का दावा है कि जर्जर तार को बदलने का काम तेजी से चल रहा है.
मुआवजे का है प्रावधान : विभाग से क्षति पर मुआवजे का प्रावधान है. पहले अधिकतम दो लाख का प्रावधान था, जिसे बढ़ा कर अब चार लाख कर दिया गया है. कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक ने बताया कि शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा एक टीम का गठन कर घटना की जांच करायी जाती है.
इसके बाद क्षति का आकलन कर मुआवजा पीड़ित को दिया जाता है. उन्होंने मवेशी के जलने पर भी मुआवजा देने की बात कही. श्री रजक ने बताया कि पिछले दो वर्षों में एक दर्जन से अधिक लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि विवाहिता की मौत पर उसके उत्तराधिकारी को तथा अविवाहित की मौत पर उसके मां-बाप को मुआवजा देने का प्रावधान है. इसके लिए संबंधित पक्ष को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराना अनिवार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें