22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने पकड़ी संदिग्ध पेपर की बोलेरो, प्राथमिकी

महाराजगंज : थाना क्षेत्र के सीवान- मलमलिया स्टेट हाइवे पर अफराद मोड़ पर महाराजगंज के बीडीओ रवि कुमार द्वारा चुनाव के लिए वाहन पकड़ा जा रहा था. इसी दरम्यान सीवान की तरफ से एक बोलेरो के चालक ने पुलिस को देख गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया. बीडीओ के आदेश पर पुलिस ने गाड़ी को […]

महाराजगंज : थाना क्षेत्र के सीवान- मलमलिया स्टेट हाइवे पर अफराद मोड़ पर महाराजगंज के बीडीओ रवि कुमार द्वारा चुनाव के लिए वाहन पकड़ा जा रहा था. इसी दरम्यान सीवान की तरफ से एक बोलेरो के चालक ने पुलिस को देख गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया. बीडीओ के आदेश पर पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया . बोलेरो का कागज मांगा गया. पेपर देख बीडीओ को संदेह हुआ कि गाड़ी चारी की है. बोलेरो के साथ चालक को महाराजगंज थाना लाया गया.

परिवहन विभाग के वेबसाइट पर गाड़ी की जांच की गयी. वेबसाइट पर गाड़ी का पेपर द्वितीय मालिक के नाम पर देखा गया, जो 68(डीजल)ओमनी बस के नाम से पाया गया. मलिक व ड्राइवर से संताेषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया. बीडीओ रवि कुमार के बयान पर महाराजगंज थाने में प्राथमिकी संख्या 77/016 दर्ज की गयी . महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें