24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह नौ बजे से ही तपने लगती है धरती

महाराजगंज : अनुमंडल में पारा चढ़ने से गरमी का सितम जारी है. स्कूल चल रहा है. स्कूली बच्चे गरमी से परेशान हैं. पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है. गरम हवा भी चल रही है. मौसम का मिजाज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तीखी धूप व गरम हवा के साथ लू […]

महाराजगंज : अनुमंडल में पारा चढ़ने से गरमी का सितम जारी है. स्कूल चल रहा है. स्कूली बच्चे गरमी से परेशान हैं. पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है. गरम हवा भी चल रही है. मौसम का मिजाज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तीखी धूप व गरम हवा के साथ लू चल रही है. पैदल या सवारी में चढ़ कर चलनेवाले स्कूली बच्चे परेशान हो रहे हैं. वर्ग आठ की छात्रा नंदनी, वर्ग सात की प्रियांशु, गीत्यांशु कुमारी, अंशु कुमारी, पुतुल कुमारी, शिवानी कुमारी का कहना था कि धूप के चलते स्कूल जाने में परेशानी हो रही है.
छात्रओं के अनुसार विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति देना अनिवार्य है. इसको लेकर धूप को कठिनाई से बरदाश्त किया जा रहा है. बच्चों का कहना था कि डीएम अंकल चाहेंगे, तो गरमी की छुट्टी हो सकती है. जैसा विद्यालय के शिक्षक कहते है. छात्रों के अभिभावकों का भी कहना है कि सरकार की तरफ से गरमी की छृट्टी जो निर्धारित है, उसे बरकरार रखते हुए थोड़ा पहले स्कूल छुट्टी रखने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें