22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेठ सिंह गोलीकांड में एक गिरफ्तार

घायल श्री सिंह के बयान पर पुलिस ने की कार्रवाई गांव में तनाव देख पुलिस बल तैनात ग्रामीणों ने की पुलिस चौकी खोलने की मांग दरौंदा : थाना क्षेत्र के पूर्वी हड़सर गांव स्थित हड़सरी देवी मंदिर के समीप बगीचे में ताश खेलने के दौरान एक अधेड़ की गोली मार कर घायल कर दिये जाने […]

घायल श्री सिंह के बयान पर पुलिस ने की कार्रवाई

गांव में तनाव देख पुलिस बल तैनात
ग्रामीणों ने की पुलिस चौकी खोलने की मांग
दरौंदा : थाना क्षेत्र के पूर्वी हड़सर गांव स्थित हड़सरी देवी मंदिर के समीप बगीचे में ताश खेलने के दौरान एक अधेड़ की गोली मार कर घायल कर दिये जाने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है़ पूर्वी हड़सर निवासी सेठ सिंह को बाइक पर सवार अपराधियों ने ताश खेलने के दौरान बुधवार की शाम गोली मार कर घायल कर दिया था़
घायल श्री सिंह ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि गांव के ही नथुनी महतो के पुत्र सुदामा महतो पहले से ही घात लेकर अपराधियों को सूचना दे रहे थे़ इसी दौरान पचरुखी थाना क्षेत्र के वैशाखी निवासी मुरारी सिंह का पुत्र जीतेश कुमार सिंह बाइक पर सवार होकर ताबड़तोड़ गोली चला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया़
बयान में यह भी कहा गया है कि मेरे पोते विवेक कुमार सिंह को गत 13 अगस्त, 2015 को गांव के ही परशुराम सिंह के पुत्र कन्हैया सिंह, रमेश सिंह एवं पचरुखी थाना क्षेत्र के वैशाखी निवासी जीतेश कुमार ने मिल कर अपहरण कर हत्या कर घर की बगल में शव को फेंक दिया था़ इसमें पुलिस ने रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा हाल ही में कन्हैया सिंह ने कुर्की-जब्ती के बाद कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया. जीतेश कुमार सिंह अब भी पुलिस की गिरफ्तार से दूर है़ पुलिस ने घटनास्थल से फायर की गयीं चार गोलियों को बरामद किया है़
पुलिस ने घायल के बयान पर 65/16 के तहत सुदामा महतो, जीतेश कुमार समेत तीन पर मामला दर्ज किया है़ पुलिस तत्काल कार्रवाई करती हुई सुदामा महतो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गोलीकांड में सम्मिलित सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा़ तनाव को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात किया है़ वहीं, ग्रामीणों ने बढ़ रहीं अापराधिक घटनाओं को लेकर गांव में पुलिस चौकी खोलने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें