महाराजगंज : प्रखंड के तक्कीपुर गांव में भीषण आग ने रविवार को चार घंटे तक काफी तबाही मचायी. इसमें 50 से ज्यादा की संख्या में घर जल गये. आग का कहर ढाहने में पछिया हवा ने काफी भूमिका निभायी. आग बुझाने का गांव के लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि लोगों को चार घंटे तक काफी मशक्कत करनी पड़ी. घर में रखी मोटरसाइकिल, आभूषण, कपड़े के अलावा चौकठ-किवाड़ भी जल कर राख हो गये.
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाें को आग बुझाने के लिए तक्कीपुर लाया गया. आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया था कि आग बुझाते-बुझाते 40 घर जल कर स्वाहा हो गया. आग लगने के कारणों को लेकर बताया जाता है कि एक व्यक्ति के घर में एक लड़की द्वारा अंडा बनाया जा रहा था, जिससे भूलवश चिनगारी निकल कर टाट में लग गयी. पछिया हवा में चिनगारी ने भयंकर रूप लेकर गांव के अन्य घरों को अपने आगोश में ले लिया. जिगरावां गांव में भी आग के कहर से दर्जन भर घर जल गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.