Advertisement
शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद भी नौवीं में नहीं हो रहा नामांकन
डीइओ का आदेश नहीं देने से एचएम ऊहापोह में सीवान : शिक्षा विभाग के कारनामों का खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं. शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद तकरीबन एक माह का वक्त गुजरने के बाद भी अभी कक्षा नौ में नामांकन शुरू नहीं हुआ है. इसके पीछे समय से वर्ग आठ की मूल्यांकन परीक्षा नहीं […]
डीइओ का आदेश नहीं देने से एचएम ऊहापोह में
सीवान : शिक्षा विभाग के कारनामों का खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं. शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद तकरीबन एक माह का वक्त गुजरने के बाद भी अभी कक्षा नौ में नामांकन शुरू नहीं हुआ है. इसके पीछे समय से वर्ग आठ की मूल्यांकन परीक्षा नहीं होने को मुख्य कारण माना जा रहा है.
ऐसे में जिले के हजारों छात्रों का शिक्षण कार्य ठप है. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शासन ने कक्षा आठ के छात्रों की मूल्यांकन परीक्षा मौजूदा वर्ष से शुरू की है. विभागीय फरमान विलंब से आने के कारण 29 व 30 मार्च को मूल्यांकन परीक्षा हुई. जबकि परीक्षाफल अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में घोषित की गयी. परीक्षाफल घोषित करने के बावजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा वर्ग नौ में नामांकन का आदेश जारी नहीं किया गया है. ऐसे में विद्यालयों के एचएम पशोपेश की स्थिति में हैं. नामांकन नहीं होने से सत्र पिछड़ रहा है.
वर्ग नौ में 65 से 70 हजार छात्रों का नामांकन होना है. नामांकन में देरी होने से जुलाई माह में होनेवाली तीमाही परीक्षा पर भी इसका असर पड़ेगा. इस माह तक शैक्षणिक सत्र के अनुसार एक तिहाई कोर्स पूरा हो जाता है.
दसवीं कक्षा में भी नहीं हो रहा नामांकन : शासन ने अब तक कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है. इसके कारण वर्ग नवम में अध्ययनरत छात्रों का नामांकन नहीं हो पा रहा है.
अब इन छात्रों का नामांकन जून माह में होनेवाली वर्ग नवम की मूल्यांकन परीक्षा होने के बाद ही होने की संभावना है. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वागिंद्र नाथ पाठक ने नामांकन के मामले में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है. इस पूरे अनिश्चतता के हालात में जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा कहते हैं कि अगले सप्ताह के अंत तक वर्ग नवम में नामांकन प्रारंभ हो जायेगा. इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय को वर्ग आठ का टीसी काटने का आदेश जारी कर दिया गया है.
अब टीसी का नहीं रहेगा संकट : सीवान. जिले के वर्ग आठ के छात्रों को इस वर्ष टीसी के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. डीपीओ एसएसए राजकुमार ने बताया कि पहले से ही जिले में 50 हजार टीसी उपलब्ध हैं, जिसे विद्यालयों को भेज दिया गया है. 20 हजार अतिरिक्त टीसी की मांग की गयी है. इसका भी आवंटन एक सप्ताह में हो जायेगा. मालूम हो कि वर्ग आठ में नामांकित बच्चों की संख्या 72 हजार के करीब है. जबकि मूल्यांकन परीक्षा में 65 हजार 164 छात्र शामिल हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement