Advertisement
आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक
रघुनाथपुर : शुक्रवार को प्रखंड के मिर्जापुर गांव में दोपहर के करीब लगी आग ने अब तक के जिले में सबसे बड़ी आगलगी की घटना बनकर सामने आयी है़ जिसमें लाखों रुपये की संपति राख हो गयी है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को दोपहर मिर्जापुर गांव में अचानक आग लग […]
रघुनाथपुर : शुक्रवार को प्रखंड के मिर्जापुर गांव में दोपहर के करीब लगी आग ने अब तक के जिले में सबसे बड़ी आगलगी की घटना बनकर सामने आयी है़ जिसमें लाखों रुपये की संपति राख हो गयी है़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को दोपहर मिर्जापुर गांव में अचानक आग लग गयी. इससे करीब ढाई बिगहा गन्ने की फसल, अरहर के पांच सौ से अधिक बोझे, चौर सौ से अधिक शीशम के पेड़, गेंहू के करीब तीन सौ बोझे जल कर राख हो गये. घटना के बाद दमकल को भी सूचना दी गयी, जब तक दमकल पहुंचती, तब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा़ पर, पछुआ हवा व तेज चिलचिलाती धूप के आगे बेबस दिखे़ दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
हालांकि तब तक किसानों के नुकसान का आंकड़ों लाख पार कर चुका था़. इस घटना में उक्त गांव निवासी अभिमन्यु यादव की ढाई बिगहा गन्ने की फसल, चार सौ शीशम के पेड़, पांच बीघा खेत का अरहर का बोझा जल कर राख हो गया है, जबकि रामनाथ राम का चौदह खेत का अरहर का बोझा, लालदेव चौधरी का गेहूं का बोझा, गामा यादव का अरहर का बोझा बताया जा रहा है़ घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन भी घटनास्थल पर पंहुच आग पर काबू पाने का प्रयास किया़ वहीं, अग्निपीड़ितों द्वारा घटना की लिखित सूचना सीओ बृजबिहारी कुमार को दी गयी. हालांकि समाचार प्रेषण तक किसी भी अग्निपीड़ित को कोई सहायता नहीं मिल सकी थी़
आग लगने से दो झोंपड़ियां जल कर राख : दरौली. थाना क्षेत्र के तियर गांव में शुक्रवार को आग लगने ने दो झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं.
घटना दोपहर की है हालांकि घटना के कारण का पता चल नहीं चल सका है़ इस दौरान उक्त गांव निवासी रामाशंकर राम व हरिशंकर राम की झोंपड़ी में रखा अनाज, कपड़े, किताब, बिछावन चौकी आदि घर का सारा सामान जल कर राख हो गया़ घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया़ दूसरी ओर, बेलाव गांव में बगीचे में आग लगने से भारी क्षति हुई है़ वहीं, आग लगने से कई पेड़ झुलस गये हैं.
ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया़
आग लगने से दो घर जल कर हुए राख : तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग गांव में शुक्रवार को अचानक आग लग जाने से दो घर जल कर राख हो गए. दोनों घरों के अनाज, बिछावन, चौकी समेत सभी सामान जल गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू नहीं पाया गया. वहीं आग लगने की सूचना पर सीओ महाराजगंज रवि राज ने फायर ब्रिगेड को भेजा, जिसने आग पर काबू किया. वहीं इस घटना के बाद दोनों घरों का निरीक्षण सीओ, महाराजगंज ने किया और पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि उपलब्ध करायी.
ट्रैक्टर व रैपर में लगी आग : नौतन. थाना क्षेत्र के अंगौता गांव में गेहूं का भूसा बनाने के क्रम में रैपर में घर्षण से गुरुवार को आग लग गयी. इससे ट्रैक्टर एवं रैपर समेत 11 लाख मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. मालूम हो कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर छांगुर गांव का जय प्रकाश सिंह अंगौता में भूसा बनाने के लिए आया था.
भूसा बनाने के क्रम में घर्षण से आग लग गयी. इससे ट्रैक्टर चालक ने चिल्लाना शुरू किया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाने असफल रहे. जयप्रकाश सिंह की पत्नी माधुरी देवी ने नौतन थाने में आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement