विलंब होने के कारण कोर्ट से वापस आये थे आरोपित
सीवान : रामनवमी के दिन हुए उपद्रव मामले में गिरफ्तार किये गये 22 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. इन लोगों को पुलिस ने 17 अप्रैल को ही कई स्थानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. मंगलवार को शहर की स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गयी.
डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ शाह ने नगर थाने में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. घटना के पांचवें दिन भी सभी चौक-चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर सशस्त्र बल तैनात थे. लग्न का मौसम होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आये तथा जम कर खरीदारी की. लोगों के आने के कारण शहर की सभी जगहों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति हो गयी थी. ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों के आने से दुकानदार भी काफी खुश दिखे. कई दिनों से बंदी जैसा माहौल होने के कारण गल्ला बाजार में सामान के नहीं आने से गल्ले का सामान महंगा बिका.
छह की हुई गिरफ्तारी
सीवान. धनवती थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में 15 अप्रैल को अष्टयाम के दौरान एक पक्ष के द्वारा झंडा उखाड़ फेंकने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी थी. इसमें प्रशासनिक कार्रवाई में 35 लोगों पर मामला दर्ज हुआ था. इसमें छह लोगों की गिरफ्तारी धनवती थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने की. इनमें सत्यनारायण साह, पिता भूखल साह , रामप्रसाद साह, पिता गया साह, मोहममद अली, पिता इदरीश मियां, मोहम्मद रेयाजुद्दीन आलम, पिता समसुल हक आलम, नसीरुद्दीन अली, पिता सलीम मियां, मो अहमद जनाब अंसारी, पिता कयूम अहमद शामिल हैं.