महाराजगंज : प्रखंड के जिगरावां गांव में गुरुवार की अहले सुबह गांव के रामा सिंह के खलिहान में रखे गेहूं के 500 बोझे जल कर राख हो गये. आग लगने की सूचना महाराजगंज के प्रभारी सीओ सह बीडीओ रवि कुमार व थाने को दी गयी. महाराजगंज से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने पहुंची. हालांकि तब तक रखे सारे बोझे जल चुके थे. आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दमकल के कर्मियों ने घंटों मेहनत की. इससे गांव जलने से बच गया.
भगवान का शुक्र था कि पछिया हवा शांत थी, अन्यथा नुकसान काफी हो सकता था. वहीं, नगर पंचायत के इंदौली गांव में बीती संध्या श्याम चौधरी की पलानी में आग लग गयी. सूचना पर बिना देर किये फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर पुलिस के पहुंचने से आग पर काबू पाया गया.