सीवान : जिला यक्ष्मा केंद्र में आरएनटीसीपी कार्यक्रम की समीक्षा जिला संचारी रोग सह सहायक एसीएमओ डॉ सुरेश कुमार शर्मा ने की. इस कार्यक्रम से जुड़े सभी स्वास्थ्यकर्मियों व एनजीओ द्वारा किये गये कार्यों की उन्होंने समीक्षा की. उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों का फॉलोअप समय से होना चाहिए तथा संदेहास्पद एमडीआर टीबी के मरीजों की जांच करा कर उनकी दवा जल्द-से-जल्द शुरू करा दें.
डॉ शर्मा ने कार्यक्रम से जुड़े सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि सभी टीबी के मरीजों का एचआइवी और एचआइवी पॉजिटिव मरीजों के टीबी की जांच अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. इसके लिए सभी स्प्यूटम जांच केंद्रों में एचआइवी की जांच करने के लिए शीघ्र ही किट उपलब्ध करा दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ और चाड़ी में स्प्यूटम कलेक्शन सेंटर खोला गया है.
इकट्ठाकिये गये सैंपल की जांच बड़हरिया टीयू में की जायेगी. उन्होंने बताया कि दोनों कलेक्शन सेंटरों के लिए आद्रा इंडिया और डीएफआइटी द्वारा मैन पावर उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों से टीबी के नये मरीजों की खोज करने की बात भी कही. बैठक में जिले के सभी एसटीएलएस, एलटी कार्यक्रम से जुड़े एनजीओ के पदाधिकारी आदि उपस्थित थ