त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन का चौथा दिन
Advertisement
पचरुखी में 361 ने किया नामांकन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन का चौथा दिन मुखिया पद के लिए 53 ने भरे परचे पचरुखी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे दिन मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से कुल 361 प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मुखिया व बीडीसी पद […]
मुखिया पद के लिए 53 ने भरे परचे
पचरुखी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे दिन मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से कुल 361 प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मुखिया व बीडीसी पद के लिए 53, पंच पद के लिए 68, वार्ड के लिए 147 तथा सरपंच पद के लिए 40 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की.
मुखिया पद के लिए पपौर पंचायत से प्रमोद मिश्र, सुरेश तिवारी, पुष्पा देवी, शंभुपर पंचायत से राजीव आनंद, सुरबाला पंचायत से ज्ञांती देवी, उखई पंचायत से शंभु चौहान, गोपालपुर पंचायत से ध्रुव शंकर सिंह,तरवारा पंचायत से मुन्नी देवी,उखई पंचायत से लालती देवी,सुपौली पंचायत से अवधेश महतो, हरदिया पंचायत से उषा देवी, भरतुपरा पंचायत से विजय ठाकुर, जसौली पंचायत से राजू राम व पचरुखी पंचायत से अनिशा देवी शामिल हैं.
इसके अलावा बीडीसी पद के लिए मखनुपुरा पंचायत से अजय साह, प्रकाश पांडेय, अंजलि पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, शंभु सिंह, संतोष सिंह, गोपालुपर पंचायत से शांति देवी, पचरुखी पंचायत से उमेश सिंह, सरौती पंचायत से जयमाला देवी व भटवलिया पंचायत से सरिता देवी शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर जिला पर्षद संख्या 22 से ज्ञांती देवी, 23 से महताब अली ने अपना नामांकन कराया है. दूसरी ओर, गोरेयाकोठी की भीठी पंचायत से मुखिया पद के लिए नूतन देवी व गोरेयाकोठी से ब्रजकिशोर सिंह उर्फ गोधन सिंह ने अपना-अपना परचा दाखिल कराया है.
सभी नामांकन पत्र पाये गये वैध : बसंतपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण के मतदान के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच प्रखंड के सभागार में मंगलवार से शुरू हो गयी है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रखंड की नौ पंचायतों से मुखिया व सरपंच पद के लिए जमा नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये . बसंतपुर प्रखंड की नौ पंचायतों से मुखिया पद हेतु 106 एवं सरपंच के लिए 46 लोगों ने नामांकन कराया है.
इसमें मुखिया के लिए सबसे ज्यादा नामांकन सरेयां श्रीकांत पंचायत में 19 लोगों व सबसे कम बसंतपुर पंचायत में सात लोगों ने कराया है. वहीं, सरपंच के लिए सबसे ज्यादा नामांकन राजापुर पंचायत में 10 लोग व सबसे कम बसंतपुर, सूर्यपुरा व कन्हौली में चार-चार लोगों ने कराया है.
547 लोगों ने भरा 107 का बंधपत्र : बसंतपुर. मंगलवार को थाना परिसर में धारा 107 का बंधपत्र भरने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया. महाराजगंज की कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मिश्रा के समक्ष 547 लोगों ने बंधपत्र भरा. बंधपत्र भरनेवालों में ज्यादातर प्रत्याशी दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement