28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में छात्र की डूबने से हुई मौत के बाद डीबी गांव में मातम

हसनपुरा : थाने के डीबी गांव निवासी चंद्रप्रताप सिंह उर्फ चुमन सिह के 19 वर्षीय इकलौते पुत्र पीयूष प्रताप सिंह की रविवार को स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से हुई मौत के बाद डीबी गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. चुमन सिंह को एक पुत्र मृतक पीयूष प्रताप और एक पुत्री बुलबुल (11) […]

हसनपुरा : थाने के डीबी गांव निवासी चंद्रप्रताप सिंह उर्फ चुमन सिह के 19 वर्षीय इकलौते पुत्र पीयूष प्रताप सिंह की रविवार को स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से हुई मौत के बाद डीबी गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. चुमन सिंह को एक पुत्र मृतक पीयूष प्रताप और एक पुत्री बुलबुल (11) है, पुत्र की मौत के सूचना के बाद पुष्पा देवी तथा पिता चुमन सिंह सहित अन्य परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां पुष्पा देवी डीबी गांव स्थित उमवि में शिक्षिका हैं. पीयूष प्रताप रांची स्थित बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ट्रस्ट में प्रथम वर्ष का छात्र था.

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, बीते रविवार की सुबह 11 बजे अपने दो सीनियर छात्र त्रिभुवन कुमार चौधरी व आशीष कुमार मिश्रा, दोनों सीवान स्थित ललित बस स्टैंड हनुमान मंदिर निवासी, के साथ खेलगांव थाना क्षेत्र की जुमन नदी में नहाने गया था. इसी बीच सभी नदी में साबुन फेंका-फेंकी का खेल खेलने लगे, तभी त्रिभुवन का पैर फिसला, तो डूबने लगा. अपने साथी को नदी में डूबते देख पीयूष प्रताप ने बचाने का प्रयास किया तो गहरे पानी मे चला गया, इधर त्रिभुवन किसी तरह बाहर निकला, तो पीयूष नदी में नही दिखा. उसने शीघ्र ही संस्थान को सूचना दी.

संस्थान ने स्थानीय थाने को सूचित कर बताया जाता है कि संस्थान के पास ही एक लाॅज में रह कर पढाई करते थे. उधर, संस्थान ने अापदा विभाग से गोताखोर दस्ता मंगवा कर शव की खोजबीन किया लेकिन असफल रहे. अगले दिन शव नदी से बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस पीयूष के दोनों साथी छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें