सीवान : वर्ष 2007-08 में विद्यालय भवन के लिये निर्गत राशि में से एक लाख 50 हजार रुपये गबन के मामले में एचएम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला दरौदा प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय, मीराचक का है. प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश डीपीओ एसएसए राजकुमार ने बीइओ को 31 मार्च को दिया था. डीपीओ कुमार ने बताया कि विद्यालय में दो कमरों के निर्माण के लिए 4.5 लाख रुपये वर्ष 2007-08 में निर्गत किया गया था.
जांच में 1.5 लाख रुपये का हिसाब नहीं मिलने के कारण पूर्व प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. बीइओ अजय कमार ने बताया कि निर्देश के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के बाद एचएम द्वारा राशि विभाग को वापस कर दिया गया है.