सीवान : जिले के आंदर के बीडीओ व सीओ के अलावा विभिन्न प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी समेत 19 अफसरों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से डीएम ने रोक लगा दी है. धान खरीद में लापरवाही व पैक्स तथा व्यापार मंडल की फर्जी खरीद के आंकड़े प्रस्तुत करने की शिकायत के मामले में समय से जांच पूरी नहीं करने पर संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीएम महेंद्र कुमार ने जवाब-तलब किया है.
खरीफ विपणन मौसम 2015-16 में पैक्स व व्यापार मंडल के धान की खरीद की जिम्मेवारी व समय से लक्ष्य नहीं पूरा करने पर शासन ने गंभीरता से लिया था. डीएम के हर हाल में लक्ष्य पूरा करने के आदेश के बाद भी प्रगति निराशाजनक रही. कई क्रय केंद्रों द्वारा फर्जी खरीद की रिपोर्ट भी दिये जाने की शिकायत मिली.
इस पर डीएम महेंद्र कुमार ने 28 मार्च को जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, सांख्यिकी पर्यवेक्षक समेत सात दर्जन से अधिक पदाधिकारी को नामित किया गया था. इनसे 31 मार्च तक खरीद किये गये धान की रिपोर्ट का सत्यापन करने को कहा गया था. इनमें से 19 अफसरों ने समय से सत्यापन रिपोर्ट नहीं दी. इसे कार्य में लापरवाही कर्तव्यहीनता