27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहूं की फसल देख किसान चिंतित

गेहूं की फसल देख किसान चिंतित फोटो-12 अपने खेत में चिंतित किसान: फोटो कल के डेट में सीवान फोल्डर में हैकिसानों ने बीडीओ को दिया आवेदनरघुनाथपुर. बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा निर्गत अनुदानित दर पर दिये गये गेहूं का बीज का हाल ये है कि किसान रोने को मजबूर हैं. यह हाल है प्रखंड […]

गेहूं की फसल देख किसान चिंतित फोटो-12 अपने खेत में चिंतित किसान: फोटो कल के डेट में सीवान फोल्डर में हैकिसानों ने बीडीओ को दिया आवेदनरघुनाथपुर. बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा निर्गत अनुदानित दर पर दिये गये गेहूं का बीज का हाल ये है कि किसान रोने को मजबूर हैं. यह हाल है प्रखंड के सभी उन किसानों का, जिन्होंने कृषि विभाग द्वारा अनुदानित गेंहू के बीज बोये थे़ जब गेहूं की कटनी का समय आया, तो गेहूं की बाली में गेहूं की मात्रा बहुत कम है़ या यूं कहें कि किसानों को इस बार भूसे से ही संतोष करना पड़ेगा़ एक तरफ कृषि के अनुकूल मौसम का नहीं बनना, प्राकृतिक आपदा का दंश, कृषि कार्य अत्यधिक लागत लगना व दूसरी ओर, विभागीय मजाक. वैसे तो विभाग प्रत्येक खेती के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को किसानों के लिए संचालित करता है व खेती में कम लागत में अधिक मुनाफे के गुर बताता है, पर विभाग के द्वारा ही घटिया बीज देकर किसानों के साथ मजाक भी करने से चूकती है़ वहीं प्रखंड के बडुआ निवासी आशीष कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, संजय सिंह, कौशल किशोर सिंह, यशवंत सिंह, अजय सिंह समेत अन्य किसानों ने बताया कि इस बार की खेती जैसे पहले कभी नहीं हुई थी. किसानों के अनुसार, एक बीघे में खूब कम भी अनाज होना चाहिये तो पांच क्विंटल के लगभग होना चाहिए. पर, इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बीघे में एक क्विंटल भी हो जाये, तो ज्यादा होगा़ मालूम हो कि अनुदानित बीज वितरण के समय भी हंगामा हुआ था कि इस बीज की गुणवत्ता ठीक नही है़ पर विभाग ने कोई ठोस कदम नही उठाया था़ मजबूरन किसानों ने उसी बीज का प्रयोग किया. नतीजा ये है कि गेहूं की खेती करनेवाले किसानो की मानो कमर ही टूट गयी. हालांकि बडुआ पंचायत के दर्जनों किसानों के समूह ने बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय को एक लिखित आवेदन के माध्यम इस बात की शिकायत करते हुए किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है़ वहीं बीडीओ श्री उपाध्याय ने भी आवेदन को वरीय पदाधिकारी को भेजने का आश्वासन दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें