सीवान : एक अप्रैल से शराबबंदी लागू होने के बाद सोमवार को पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करने एवं दूसरों को भी शराब का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली. शहर स्थित पुलिस लाइन में आयोजित शपथ समारोह में पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह द्वारा अपने मातहत कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. शपथ समारोह में पुलिस कप्तान के अलावा चार पुलिस उपाधीक्षक,
10 पुलिस निरीक्षक, 85 पुलिस अवर निरीक्षक, प्राअनि 11, सहायक अवर निरीक्षक 83, हवलदार 56 व 712 सिपाही मौजूद थे. साथ ही जिले में संचालित सभी थानों में भी शपथ दिलायी गयी. पचरुखी में थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, दरौली में थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम, जीरादेई में थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद, नौतन थानाध्यक्ष मुमताज आलम, महाराजगंज में थानाध्यक्ष मेराज हुसैन, गोरेयाकोठी में थानाध्यक्ष अमित कुमार,
मैरवा में थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एमएचनगर में थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, रघुनाथपुर में थानाध्यक्ष सरोज कुमार, हुसैनगंज में थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय ने अपने मातहत कर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी. दरौदा में इंस्पेक्टर अभिनंदन मंडल, थानाध्यक्ष सुनील कुमार व धनौती ओपी में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने शराब नहीं पीने की शपथ ली. बसंतपुर में सोमवार को बसंतपुर व नवीगंज ओपी परिसर में थाने के पदाधिकारी जवान, चौकीदार आदि ने नशा मुक्ति अभियान के तहत शराब नहीं पीने एवं न किसी को पीने देने का संकल्प लिया. मौके पर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, ओपी प्रभारी राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे.