ठगी का शिकार हुईं यूपी की हैं दर्जन भर महिलाएं
Advertisement
कंप्यूटर शिक्षा के नाम पर ठगी पर हंगामा
ठगी का शिकार हुईं यूपी की हैं दर्जन भर महिलाएं दर्जन भर कर्मियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ सीवान : कंप्यूटर शिक्षा के लिए नामांकन कर नेटवर्किंग का काम कराने के कथित मामले में रविवार को नामांकित दर्जन भर महिलाओं ने यहां रेडक्राॅस के सभागार में हंगामा किया. हंगामा करनेवाली सभी महिलाएं […]
दर्जन भर कर्मियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
सीवान : कंप्यूटर शिक्षा के लिए नामांकन कर नेटवर्किंग का काम कराने के कथित मामले में रविवार को नामांकित दर्जन भर महिलाओं ने यहां रेडक्राॅस के सभागार में हंगामा किया. हंगामा करनेवाली सभी महिलाएं यूपी के देवरिया जिले की थीं. पुलिस मौके से प्रशिक्षण देनेवाली संस्था के दर्जनभर कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रेडक्राॅस सोसाइटी के सभागार में स्मार्ट वैल्यू नामक संस्था द्वारा आयोजित सेमिनार में दर्जन भर महिलाओं ने यह कह कर विरोध करना शुरू किया कि कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 11-11 हजार रुपये जमा कराये गये. इसके बाद एक भी दिन क्लास नहीं चला कर प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों से और चार-चार लोगों को जोड़ने के लिए कहा जा रहा है.
प्रशिक्षणार्थियों ने इसे ठगी बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया तथा दोनों तरफ से हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसकी सूचना किसी ने नगर थाने को दी. इस पर मौके पर पहुंचे नगर थाने के इंस्पेक्टर प्रियरंजन के साथ एसआइ अरुण कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने प्रशिक्षणार्थियों की शिकायत पर संस्था के कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. इंसपेक्टर प्रियरंजन ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
उधर, संस्थान के आइबीए गणेश कुमार महतो ने कहा कि ठगी करने का आरोप गलत है.
निर्धारित प्रावधान के तहत संस्थान संचालित है. यहां पाठ्यक्रम की जानकारी देते हुए नामांकन के लिए प्रेरित किये जाने के लिए सेमिनार आयोजित था. इसमें जान-बूझ कर कुछ लोगों ने अव्यवस्था पैदा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement