पुस्तक का किया विमोचन
Advertisement
शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दरकार : मंत्री
पुस्तक का किया विमोचन सीवान : रविवार को शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार, नियम व शिक्षण संस्थान में एकरूपता की जरूरत है. शिक्षा मंत्री श्री चौधरी शहर स्थित इसलामिया महाविद्यालय में अल गनी पत्रिका के विमोचन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुखातिब थे. उन्होंने कहा […]
सीवान : रविवार को शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार, नियम व शिक्षण संस्थान में एकरूपता की जरूरत है. शिक्षा मंत्री श्री चौधरी शहर स्थित इसलामिया महाविद्यालय में अल गनी पत्रिका के विमोचन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुखातिब थे.
उन्होंने कहा कि सूबे की शिक्षा वयवस्था किसी से छिपी नहीं है. यह हमें विरासत में मिली है. परंतु, समय अतीत में जाने का नहीं, बल्कि सुधारने का है. उन्होंने कहा कि यह देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है, जो अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च करता है. बावजूद हम पिछड़े हैं.
महाविद्यालय के शिक्षकों पर पलटवार करते हुए कहा कि जितनी मोटी रकम वेतन के रूप में उन्हें दी जाती है, उतना आउटपुट नहीं मिल रहा है. छात्र व शिक्षक अक्सर एक-दूसरे पर विद्यालय समय से नहीं आने का आरोप लगाते हैं. यह विचार का विषय है. शिक्षा को भविष्य निर्माण का विभाग बताते हुए कहा कि हम कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित कर सुधार की शुरुआत कर चुके हैं. एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हमारे सूबे के 9वें व 10वें वर्ग के छात्र वर्ग तीन के गणित का सवाल बनाने में अक्षम हैं, जो चिंता का विषय है. सेकेंडरी विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की बहाली की बात कही.
शिक्षक संघों से सहयोग की अपील करते हुए शिक्षा मंत्री ने 21वीं सदी का बिहार बनाने की अपील की. अध्यक्षता कर रहे एमएलसी केदार पांडेय ने शिक्षा मंत्री से अपने नेतृत्व में बिहार को और आगे ले जाने की बात कही.
जयप्रकाश विश्व विद्यालय के कुलसचिव डाॅ अशोक कुमार ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों में इसलामिया कॉलेज को अग्रणी बताया. अल गनी पत्रिका के संपादक डा हारून शैलेंद्र ने पत्रिका को महाविद्यालय का आईना बताया. मौके पर सचिव जफर अहमद गनी व प्राचार्य डाॅ असद हसन ने नैक टीम द्वारा महाविद्यालय को बेहतर ग्रेडिंग देने का भरोसा जताया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा विधु शेखर पांडे, विनय चंद्र श्रीवास्तव, जदयू जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान ने भी अपनी बातें रखीं. संचालन डाॅ अशोक प्रियंवद ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री श्री चौधरी, एमएलसी श्री पांडेय, कुल सचिव डाॅ कुमार व सचिव श्री गनी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित के बाद एनएसस छात्रों द्वारा गाये स्वागत गीत से हुई. इससे पूर्व महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एनसीसी पदाधिकारी मो इलियास के नेतृत्व में एनसीसी छात्रों ने सलामी दी.
मौके पर विश्वविद्यालय के व्याख्याता डाॅ वीरेंद्र नारायण यादव, राजा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ उदय शंकर पांडे, डीएवी के प्रो. ओबेदुल्लाह, आसिफ अहमद गनी, अब्दुल करीम रिजवी समेत दर्जनों की संख्या में शिक्षा जगत व राजनीति से जुड़े व्यक्ति मौजूद थे. यहां आयोजित समारोह के क्रम में नवनिर्मित महिला छात्रावास का भी मुख्य अतिथि को उद्घाटन करना था, पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता लगे होने का हवाला देते हुए शिक्षा मंत्री ने इससे अपने को विरत रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement