सीवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल निवासी अशोक राम की पत्नी इंदु देवी ने दहेज में बाइक नहीं मिलने को लेकर मारपीट करने का मामला महिला थाने में दर्ज कराया है. इस मामले में पति अशोक राम, सास जोनिया देवी व ससुर सुल्तान राम को आरोपित किया है. उसने अपने आवेदन में उल्लेख किया है
कि उसकी शादी 12 जून, 2008 को हुई थी. इस दौरान उसकी एक पुत्र व पुत्री भी पैदा हुई है. पति अशोक राम ने दहेज में बाइक के लिए मारपीट कर घायल कर दिया है. पत्नी अपना इलाज सदर अस्पताल में करायी है. महिला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पति अशोक राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.