28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टियों में रेल से यात्रा करना होगा आसान

रेलवे ने करीब आधा दर्जन विशेष ट्रेनों को चलाया अप्रैल से जून महीनों के बीच चलेंगी सभी विशेष ट्रेनें सीवान : रेल यात्रियों को गरमी की छुट्टियों में परिवार सहित घूमने में अब परेशानी नहीं होगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए करीब चार ट्रेनों को सीवान होकर चलाया है. रेलवे ने कटिहार-फिरोजपुर-कटिहार के […]

रेलवे ने करीब आधा दर्जन विशेष ट्रेनों को चलाया

अप्रैल से जून महीनों के बीच चलेंगी सभी विशेष ट्रेनें
सीवान : रेल यात्रियों को गरमी की छुट्टियों में परिवार सहित घूमने में अब परेशानी नहीं होगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए करीब चार ट्रेनों को सीवान होकर चलाया है. रेलवे ने कटिहार-फिरोजपुर-कटिहार के बीच 11 ट्रिपों में एक जोड़ी ट्रेन को चलाया है. यह 05717 ट्रेन फिरोजपुर से 21 अप्रैल से 23 जून तक प्रत्येक गुरुवार को नौ बजे सुबह चल कर दूसरे दिन थावे होकर शाम 06.15 में सीवान पहुंचेगी. इसी तरह 05718 ट्रेन कटिहार से प्रत्येक शुक्रवार को रात 22.35 में खुल कर दूसरे दिन रात 02.05 में सीवान पहुंचेगी. जयनगर-आनंद बिहार टर्मिनल-जयनगर के बीच रेलवे ने दो फेरों में एक विशेष ट्रेन चलायी है.
यह ट्रेन 05528 31 मार्च व 03 अप्रैल को जयनगर से दोपहर एक बजे खुलेगी तथा रात करीब 22.15 में सीवान जंक्शन पहुंचेगी. उसी तरह 05527 ट्रेन एक और चार अप्रैल को आनंद बिहार टर्मिनल से रात 07.30 बजे खुल कर दूसरे दिन दोपहर 01.00 सीवान जंक्शन पहुंचेगी. नई दिल्ली-बरौनी के बीच रेलवे ने 26 फेरों में एक वातानुकूलित सुविधा ट्रेन को चलाया है. इस ट्रेन में एसी थ्री व एसी टू की बोगियों के अलावा रसोईयान भी रहेगा. 04415 ट्रेन नई दिल्ली से यह ट्रेन 02 अप्रैल से 29 जुन तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दोपहर 12.05 में खुलेगी और सुबह 12.05 में सीवान जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह 04416 ट्रेन एक अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मुगलवार और शुक्रवार को बरौनी सेरात 09.35 में खुल कर सीवान दूसरे दिन दोपहर 03.15 में पहुंचेगी.
साप्ताहिक ट्रेन भी चलेगी : रेलवे ने रामनगर-हावड़ा-रामनगर के बीच एक सप्ताहिक ट्रेन को चलाया है. रामनगर से 05008 नंबर की ट्रेन 08 से 24 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को शाम 05.55 में खुल कर दूसरे दिन थावे होकर सीवान दोपहर 01.25 में पहुंचेगी. उसी तरह जयनगर से यह ट्रेन 05007 10 अप्रैल से लेकर 26 जून तक प्रत्येक रविवार को हावड़ा से सुबह 08.35 में खुल कर रात 10.05 में सीवान जंक्शन पहुंचेगी. रेलवे ने इसके अलावा छपरा से आनंद बिहार टर्मिनल के बीच साप्ताहिक जनसाधारण ट्रेन को चलाया है, जो बलिया-मउ-आजमगढ़ होकर आनंद बिहार टर्मिनल को जायेगी.
आनंद बिहार टर्मिनल से 05102 ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून के बीच प्रत्येक सोमवार को दोपहर 01.55 में खुलेगी.तथा दूसरे दिन सुबह 10.55 में छपरा पहुंचेगी. उसी तरह छपरा से 05101 ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून के बीच प्रत्येक रविवार को शाम 04.00 खुलेगी तथा दूसरे दिन 11.55 में आनंद बिहार टर्मिनल को पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें