डकैती की बना रहे थे योजना
Advertisement
पांच अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा
डकैती की बना रहे थे योजना चार कट्टे व पांच गोलियां बरामद अपराधियों के पास से मिली करीब पांच लाख मूल्य की चरस दो चोरी की बाइकें, छह मोबाइल व सात हजार नकद भी मिले चार अपराधी भागने में रहे सफल सीवान : पुलिस ने मंगलवार को मुफस्सिल थाने के रघुहाता गांव में छापेमारी कर […]
चार कट्टे व पांच गोलियां बरामद
अपराधियों के पास से मिली करीब पांच लाख मूल्य की चरस
दो चोरी की बाइकें, छह मोबाइल व सात हजार नकद भी मिले
चार अपराधी भागने में रहे सफल
सीवान : पुलिस ने मंगलवार को मुफस्सिल थाने के रघुहाता गांव में छापेमारी कर डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान चार अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधियों में बड़हरिया थाने के सावना गांव के मो. सद्दाम, पडरौना गांव के आजाद हुसैन, गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के हरखौली गांव के मुन्ना कुमार यादव, पिपराखास के देवेंद्र कुमार तथा राजापुर गांव के जायद खां शामिल हैं.
पुलिस ने इनके पास से चार कट्टा, पांच गोलियां, छह मोबाइल,दो चोरी की बाइक,सात हजार रुपए तथा करीब पांच लाख रुपये मूल्य की पांच सौ ग्राम चरस बरामद की है.
सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में बढ़ा अपराध : एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि कुछ दिनों से सीवान व गोपालगंज के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अपराध की घटनाएं बढ़ गयी थीं. इसी को लेकर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाने के रघुहाता गांव के समीप कुछ अपराधी इकठ्ठा होकर किसी अपराध की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर पुअनि विनय प्रताप सिंह,
मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, प्रभारी महादेवा आशीष कुमार मिश्र व एसआइटी के राम इकबाल गुप्ता ने सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी कर पांच अपराधियों को धर दबोचा. उन्होंने बताया कि हालांकि चार अपराधकर्मी भागने में सफल रहे. भागने वाले अपराधियों की पहचान हो गयी है. वे सभी मैरवा,
मीरगंज व यूपी के रहनेवाले हैं. एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने मीरगंज में हुए पेट्रोल पंप लूट व जीबी नगर थाना क्षेत्र से करीब 50 हजार की लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने लूट के पैसों से करीब 45 हजार रुपये के मोबाइल फोन को खरीदा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement