हसनपुरा : एमएच नगर के धनौती गांव निवासी श्रीकांत ठाकुर, पिता स्व जंगी ठाकुर ने एसपी, एएसपी, डीएसपी सीवान तथा आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर सहित स्थानीय थानाध्यक्ष को आवेदन दे एमएचनगर(आंदर) थाना कांड सं0- 08/15 भादवि 394/302/34 के अंतर्गत दर्ज मुकदमे की प्राथमिकी अभियुक्तों द्वारा असामाजिक तत्वों से मिल कर परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी से आहत सुरक्षा को लेकर न्याय की गुहार लगायी है.
विदित हो कि गत वर्ष चार फरवरी को आवेदक के छोटे भाई रमेश ठाकुर की उनके घर एमएच नगर थाना क्षेत्र के हाता धनौती से उसरी बाजार में स्थित सैलून की दुकान पर आने के क्रम में माई राम के मठिया व चंद्र वदन उच्य विद्यालय के बीच उसरी-आंदर मुख्य मार्ग पर बेखौफ अज्ञात हमलावरों द्वारा दिन-दहाड़े गोली मार हत्या कर दी गयी थी व उसका बाइक लूट ली गयी थी. इसमें प्रथमिकी अभियुक्त राजनारायण पांडेय,
दशरथ दुबे व ब्रजेश दुबे को बनाते हुए स्थानीय प्रशासन ने अप्राथमिकी अभियुक्त राजनारायण पांडेय व दशरथ दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, तीसरा अभियुक्त ब्रजेश दुबे फरार चल रहा है. आवेदक श्री ठाकुर ने आवेदन में दरसाया है की दोनों अप्रथमिकी अभियुक्त 17 मार्च, 2016 को जमानत पर सीवान कारा से छूटने के बाद फरार अभियुक्त ब्रजेश दुबे के साथ मिल हमें और हमारे परिवार के सदस्यों को जान से मारने व अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं, जिसके चलते पूरा परिवार सदमे में डरा-सहमा है.