21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्त व स्वच्छ बिहार बनाने की आज शपथ लेंगे बच्चे

बिहार दिवस पर डीएम दिलायेंगे शपथ निकाली जायेगी प्रभातफेरी सभी प्रखंडों से चयनित 57 बच्चों को किया जायेगा सम्मानित सीवान : बिहार दिवस के अवसर पर मंगलवार को गांधी मैदान में बच्चे व पदाधिकारी नशामुक्त स्वच्छ व शिक्षित बिहार बनने का शपथ लेंगे. शपथ जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार दिलांयेगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा […]

बिहार दिवस पर डीएम दिलायेंगे शपथ

निकाली जायेगी प्रभातफेरी
सभी प्रखंडों से चयनित 57 बच्चों को किया जायेगा सम्मानित
सीवान : बिहार दिवस के अवसर पर मंगलवार को गांधी मैदान में बच्चे व पदाधिकारी नशामुक्त स्वच्छ व शिक्षित बिहार बनने का शपथ लेंगे. शपथ जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार दिलांयेगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम पहले से ही चलाया जा रहा है. बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
उन्होंने बताया कि सुबह 6.30 बजे वीएम उच्च विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसमें नशामुक्त बिहार बनाने सहित अन्य संकल्पों का नारा बच्चे लगायेंगे. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान स्थित सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी है. इसमें गुणात्मक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा समेत अन्य संकल्पों की जीवंत प्रस्तुति की जायेगी.
वहीं, बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं के साथ साथ टॉप 10 विद्यालयों के शिक्षकों को जिला पदाधिकारी सम्मानित भी करेंगे.
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस बीच विभाग के सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों की सफाई कर नागरिकों के बीच एक संदेश देने का कार्य करेंगे. सभी प्रखंडों से चयनित 57 बच्चों को सम्मानित भी किया जायेगा, जिन्होंने पूर्व में आयोजित भाषण लेख एवं चित्रांकन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी निकालेंगे प्रभातफेरी : बिहार दिवस के अवसर पर निजी विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी सुबह 07 बजे गांधी मैदान से निकाली जायेगी. यह शहर का परिभ्रमण करती हुई पुन: गांधी मैदान पहुंचेगी. इस आशय की जानकारी संघ के प्रो. पीडी शुक्ला ने दी. उन्होंने सभी निजी विद्यालयों के संचालकों से इस ऐतिहासिक अवसर पर भाग लेने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें