सीवान : जिला मुख्यालय में फर्जी चिकित्सकों के क्लिनिक पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया. ये चिकित्सक गैर कानूनी ढंग से न सिर्फ क्लिनिक खोल रखे थे, बल्कि इलाज के नाम पर मरीजों का शोषण भी कर रहे थे.
प्रभात खबर ने 19 दिसंबर के अंक में डॉक्टरों को मैनेज करने में जुटा विभाग शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया था. इसके बाद विभाग की नींद खुली और सोमवार को छापेमारी कर सात चिकित्सकों के क्लिनिक सील कर दिये गये. चिकित्सक पदाधिकारी डॉ एसके राठौर ने अभियान चला कर सात डॉक्टरों के क्लिनिक को पुलिस के समक्ष सील कर दिया.