पचरुखी : विभागीय आदेश के बावजूद कई प्रखंडों में शिक्षकों को प्रतिनियोजन पर रखा गया है. हाल में जिले के दौरे पर आये शिक्षा मंत्री ने भी इस संबंध में तत्काल निर्देश के प्रभाव में समाप्त करने की बात कही थी. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल पचरुखी के सचिव जय प्रकाश सिंह ने बीइओ पर आदेश की अवहेलना कर एक शिक्षक को प्रतिनियोजन पर रखने का आरोप लगाया है. श्री सिंह ने कहा है कि बीइओ सूर्य प्रकास ने शिक्षक मजहरूल हक को अपने फायदे के लिए बीआरसी में प्रतिनियोजित कर रखा है.
इनका कहना है कि इस शिक्षक को एक वर्ष से प्रतिनियोजन पर बीइओ द्वारा रखा गया है. इधर, बीइओ श्री प्रकाश ने निगरानी के कार्य में सहयोग के लिए ससमय बुलाने की बात कही है. इन्होंने किसी भी शिक्षक को प्रतिनियोजन पर रखने की बात का खंडन किया है. हालांकि, सचिव श्री सिंह का कहना है कि विभागीय निर्देशानुसार बीइओ से नीचे किसी भी शिक्षक को निगरानी के सहयोग के लिए नहीं रखना है.