Advertisement
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की आज से होगी शुरुआत
सीवान : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है. इसके तहत जिले के प्रथम चरण में एकमात्र बड़हरिया प्रखंड में चुनाव होगा. नामांकन पत्रों के दाखिले के साथ प्रथम चरण का चुनावी अभियान 23 दिनों तक चलेगा. प्रथम चरण का चुनाव अभियान […]
सीवान : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है. इसके तहत जिले के प्रथम चरण में एकमात्र बड़हरिया प्रखंड में चुनाव होगा. नामांकन पत्रों के दाखिले के साथ प्रथम चरण का चुनावी अभियान 23 दिनों तक चलेगा.
प्रथम चरण का चुनाव अभियान
नामांकन -दो से नौ मार्च तक.
संविक्षा की अंतिम तिथि-12 मार्च.
अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि-15 मार्च.
सिंबल आवंटन-15 मार्च.
मतदान-24 अप्रैल.
प्रत्याशियों को देना होगा यह नामांकन शुल्क
जिला पर्षद सदस्य-दो हजार रुपये.
जिला पर्षद सदस्य (आरक्षित व महिला)-एक हजार रुपये.
मुखिया-एक हजार रुपये.
मुखिया (आरक्षित व महिला)-500 रुपये.
सरपंच-एक हजार रुपये.
सरपंच (आरक्षित व महिला)- 500 रुपये.
बीडीसी-एक हजार रुपये.
बीडीसी (आरक्षित व महिला)- 500 रुपये.
पंच-250 रुपये.
पंच (आरक्षित व महिला)-125 रुपये.
वार्ड सदस्य-250 रुपये.
वार्ड सदस्य (आरक्षित व महिला)-125 रुपये.
प्रत्याशियों को रखना होगा ख्याल
नामांकन व संविक्षा दिन 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक.
बिना अनुमति का कोई भी जुलूस नहीं निकालें.
प्रस्तावक अगर एक से अधिक प्रत्याशियों का नहीं हो सकता.
आरक्षित वर्ग को डीएम,एसडीएम,बीडीओ द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य.
प्रत्याशी किसी अन्य उम्मीदवार का प्रस्तावक नहीं बन सकता.
नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर के बाद प्रस्तावक बदल नहीं सकता.
नामांकन शुल्क जमा कर रसीद के साथ उपस्थित हों.
मतदाता सूची में दर्ज नाम का प्रत्याशी व प्रस्तावक की देनी होगी जानकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement