नौतन : भरत सिंह मेमोरियल अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को कैफ एकेडमी सीवान ने मुजफ्फरपुर को 98 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैच का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने किया. टॉस जीत कर कैफ एकेडमी सीवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेटों पर 20 ओवरों में 193 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में मुजफ्फरपुर 17 ओवरों में 95 रनों पर सिमट गया.
इस प्रकार 98 रनों से जीत दर्ज कर सीवान ने कप पर कब्जा जमा लिया. विधान पार्षद टुन जी पांडेय ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी. विजयी टीम को उन्होंने कप देकर सम्मानित किया. उपविजेता मुजफ्फरपुर को सांसद प्रतिनिधि ने ट्रॉफी एवं चार हजार नकद पुरस्कार दिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीवान के इमरान नजीर को दिया गया. वहीं मैन ऑप द सीरीज का पुरस्कार नदीम को दिया गया. मौके पर मो कैफ, डॉ रामेश्वर राय, उर्मिला देवी, अरविंद सिंह, विंध्याचल सिंह, गोविंद मिश्र, राजेश राम सहित अन्य मौजूद थे.