28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना डिग्री के मरीजों का कराते हैं प्रसव

अवहेलना . मंत्री के निर्देश पर नहीं हुई कार्रवाई, मुन्ना भाई कर रहे मरीजों का ऑपरेशन सीवान : शहर के अस्पताल रोड में मुन्ना भाइयों के ही अधिकतर अस्पताल मिलेेंगे. ये लोग बिना डिग्री के ही मरीजों का इलाज करते है. कई महिला चिकित्सक का बोर्ड लगा कर बगैर ऑपरेशन के प्रसव नहीं कराते हैं. […]

अवहेलना . मंत्री के निर्देश पर नहीं हुई कार्रवाई, मुन्ना भाई कर रहे मरीजों का ऑपरेशन
सीवान : शहर के अस्पताल रोड में मुन्ना भाइयों के ही अधिकतर अस्पताल मिलेेंगे. ये लोग बिना डिग्री के ही मरीजों का इलाज करते है. कई महिला चिकित्सक का बोर्ड लगा कर बगैर ऑपरेशन के प्रसव नहीं कराते हैं. कई बार ऑपरेशन के दौरान जच्चा की मौत भी हो चुकी है.
इसके पूर्व में तत्कालीन सीएस डॉ चंद्रशेखर कुमार के निर्देश पर फर्जी चिकित्सकों के यहां गठित टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान अस्पताल रोड व महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के आधा दर्जन क्लिनिकों को सील किया गया था. इसके बाद से अभी तक मुन्ना भाइयों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. एक सप्ताह पूर्व बीस सूत्री के बैठक में प्रभारी मंत्री ने सीएस को एक सप्ताह के अंदर फर्जी चिकित्सक , नर्सिंग होम व दवा दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया था. लेकिन एक स्पताह बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
विभाग ने दंडाधिकारी व पुलिस बल के लिए लिखा पत्र : फर्जीचिकित्सकों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करने के लिए विभगा ने दंडाधिकारी व पुलिस बल के लिए पत्र लिखा है.
पुलिस बल व दंडाधिकारी मिलते ही फर्जी चिकित्सालयों पर कार्रवाई शुरू हो जायेगी. प्रभारी मंत्री के निर्देश देने के बाद से विभाग इसकी प्रक्रिया में जुट गया है.
कार्रवाई के बाद भी धड़ल्ले से संचालित हो रहे क्लिनिक : तत्कालीन सीएस डॉ चंद्रशेखर कुमार के निर्देश पर नगर के अस्पताल रोड स्थित फर्जी चिकित्सकों पर कार्रवाई हुई थी. जिसमें डॉ के कुमार, डॉ गोरख प्रसाद, डॉ वसी अहमद, डॉ एन चौधरी, डॉ उमेश कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों पर कार्रवाई की गयी थी. इसमें शिशु रोग, दंत, फिजिसियन, सर्जन शामिल थे. उसी दौरान उनके क्लिनिकों को सील किया गया था. इसके बाद से ये चिकित्सक अपनी जगह बदल कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
बीएमएस भी करती हैं महिलाओं का ऑपरेशन : अस्पताल रोड में बीएमएस डिग्रीधारी महिला डॉक्टरों की भरमार हो गयी है. एक्क-दुक्का ही एमबीबीएस, एमएस डॉक्टर हैं. बीएमएस डिग्रीधारी महिला डॉक्टर धड़ल्ले से प्रसव कराने आयी महिलाओं का ऑपरेशन कर रही हैं. इनके पास सर्जन की कोई वैध डिग्री भी नहीं है.
फर्जी चिकित्सक के यहां जच्चा की हुई थी मौत : नगर के अस्पताल रोड स्थित डॉ अनिता कुमारी श्रीवास्तव के क्लिनिक में जच्चा की मौत प्रसव के दौरान हो गयी थी, जिसके बाद अभिभावकों ने हंगामा किया था. यह घटना गत सितंबर के प्रथम सप्ताह में हुई थी.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर के छठी लाल प्रसाद की पत्नी मंजु देवी को प्रसव कराने के लिए अभिभावकों ने डॉक्टर के यहां भरती कराया. इस दौरान परिजनों से इलाज के लिए 25 हजार रुपये लिये गये थे. रात्रि में चिकित्सक को बुलाने का अाश्वासन दिया गया था. इस दौरान सिजेरियन कर प्रसव तो हुआ था. लेकिन खून बंद नहीं होने से जच्चा की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद डॉ अनिता कुमारी श्रीवास्तव अब दूसरी जगह क्लिनिक खोल कर इलाज कर रही हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल के लिए पत्र लिखा गया है. जल्द ही फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डॉ शिवचंद्र झा, सीएस, सदर अस्पताल सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें