21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बजट को किसी ने कहा शानदार, तो किसी ने बेकार कहा

बिहार के वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी द्वारा बिहार के बजट में समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे इसके लिए वित्त मंत्री द्वारा नीतीश के सात निश्चय का ख्याल रखा गया है. महाराजगंज : बिहार के वित्त मंत्री द्वारा गरीब, युवा, छात्र व महिलाओं को केंद्र पर रख कर विकास पर बल दिया […]

बिहार के वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी द्वारा बिहार के बजट में समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे इसके लिए वित्त मंत्री द्वारा नीतीश के सात निश्चय का ख्याल रखा गया है.

महाराजगंज : बिहार के वित्त मंत्री द्वारा गरीब, युवा, छात्र व महिलाओं को केंद्र पर रख कर विकास पर बल दिया गया है. वहीं नीतीश कुमार के सात निश्चय पर विशेष जोर दिया गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, आधारभूत संरचना, कौशल विकास और रोजगार बढ़ाने के अवसर को प्रतिबद्धता दी गयी है. वहीं न कोई नया कर लगाया गया है. नहीं बढ़ाने की बात की गयी है.
क्या कहते हैं पक्ष के लोग
बिहार के बजट में वित्त मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को ध्यान में रख कर सभी तबके के लोग, मजदूर, व्यापारी युवा व किसान महिला के हित में कदम उठाया गया है. बजट कल्याणकारी है.
सत्य देव सिंह, राजद विधायक, गोरेयाकोठी
बिहार का बजट क्रांतिकारी व राज्य के विकास को गति देनेवाला है. सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए बजट में काफी बल दिया है. नीतीश कुमार के सात निश्चय को पूरा करने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गयी है.
प्रो अभय कुमार सिंह, जदयू नेता, महाराजगंज
क्या कहता है विपक्ष
बिहार बजट में नीतीश के सात निश्चय का जो बखान है, वह 25 साल में भी पूरा होनेवाला नहीं है. चुनाव के समय नीतीश द्वारा किया गया वायदा गले की फांस बनी हुई है. बजट का बोझ जनता पर डाल कर सरकार गला रेतने का काम कर रही है. जनता पर 4075 करोड़ का अव्यावहारिक बोझ डाला गया है.
डॉ कुमार देव रंजन, पूर्व भाजपा विधायक, महाराजगंज.
बिहार के बजट में दलित आदिवासी को नजरअंदाज किया गया है. उनके शैक्षणिक व सामाजिक उत्थान के लिए नया कुछ नहीं है. बिहार में वृद्ध लोगों को 400 रुपया पेंशन दिया जाता है, जबकि अन्य प्रदेशों में एक हजार रुपये प्रति माह दिया जाता है. बजट में राजस्व प्राप्त करने का कोई सार्थक रास्ता नहीं दिख रहा है.
जितेंद्र स्वामी भाजपा नेता, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें