सीवान : जिला मुख्यालय स्थित सीवान सदर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख रानी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में पंचायत चुनाव से संबंधित जानकारी दी गयी. बैठक में उपस्थित पंचायतों के मुखियाओं ने विकास कार्यों में आनेवाली परेशानियों को उठाया. बैठक में पंचायतों में बन कर तैयार आंगनबाड़ी भवनों का उद्घाटन करने की भी बात उठी. सदस्यों ने इंदिरा आवास, राशन-केराेसिन, वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा, 12 वें ,13 वें वित्त योजनाओं पर भी चर्चा की.
बैठक में उपप्रमुख कन्हैया प्रसाद यादव, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, पंचायत राज पदाधिकारी रामकृष्ण सिंह, पीओ अमित नारायण, सीआइ सीताराम प्रसाद, सरावे के मुखिया पेशकार बैठा , बलेथा मुखिया रवींद्र पांडेय, महुवारी मुखिया भीम यादव, बरहन मुखिया सुमन यादव समेत अन्य पंचायत सचिव व मुखिया मौजूद थे.