22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी ने सराहा किसी ने नकारा

महाराजगंज : संसद में रेल बजट पेश होने के बाद कोई इसे सराह रहा है,तो कोई इसे निरस बता रहा है. भाजपा के लोग जहां रेल बजट को जनहित का बजट बता रहे हैं , विरोधियों ने इसे जन विरोधी करार दिया है. यात्री किराये में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होना, तेजस, उदय व […]

महाराजगंज : संसद में रेल बजट पेश होने के बाद कोई इसे सराह रहा है,तो कोई इसे निरस बता रहा है. भाजपा के लोग जहां रेल बजट को जनहित का बजट बता रहे हैं , विरोधियों ने इसे जन विरोधी करार दिया है. यात्री किराये में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होना, तेजस, उदय व अंत्योदय नाम की चार ट्रेेनें चलाने, प्रत्येक यात्री को 2010 तक कंफर्म टिकट की उपलब्धाता, यात्री के बच्चों को ट्रेन में गरम दूध व पानी की सुविधा को लेकर भाजपा ने ऐतिहासिक रेल बजट बताया है. वहीं गैर भाजपा दलों ने रेल बजट को छलावा की संज्ञा दी है.

क्या कहते हैं लोग
प्रभु के रेल बजट से रेल के साथ रेल की विकास गति भी तेज होगी. बजट में प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है. रेल मंत्री ने बिहार के कई स्टेशनों का बेहतर बनाने का तोहफा दिया है.
जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सांसद, महाराजगंज
विश्व बाजार में तेल का भाव गिरा है. रेल किराया भी कम होना चाहिए. यात्री किराया व माल भाड़ा दोनों में कमी होनी चाहिए. सुविधा के नाम पर जनता से बजट में मजाक है. रेल वजट में कोई विजन नहीं है.
प्रभुनाथ सिंह, पूर्व सांसद, महाराजगंज
रेल बजट में सुरक्षा के नाम पर कोई चीज नयी नहीं है. चार ट्रेनें कहां-से-कहां चलेंगी, इसका जिक्र बजट में नहीं है. बिहार में रेल परियोजना को पूरा करने के लिए समुचित राशि की व्यवस्था बजट में नहीं है.
हेम नारायण साह, जदयू विधायक, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें