21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तकालय भवन के स्थानांतरण के पीछे 4.19 लाख !

सीवान : जिले के एकलौते सरकारी पुस्तकालय के भविष्य को लेकर मचे ऊहापोह के बीच भवन स्थानांतरण का मुद्दा कम होता नजर नहीं आ रहा है. वीएम उच्च विद्यालय कैंपस में बने नये भवन में पुस्तकालय ले जाने का दो माह पूर्व आदेश प्रबंध समिति जारी कर चुकी है. इसके बाद भी पुस्तकालयकर्मी पुस्तकालय के […]

सीवान : जिले के एकलौते सरकारी पुस्तकालय के भविष्य को लेकर मचे ऊहापोह के बीच भवन स्थानांतरण का मुद्दा कम होता नजर नहीं आ रहा है. वीएम उच्च विद्यालय कैंपस में बने नये भवन में पुस्तकालय ले जाने का दो माह पूर्व आदेश प्रबंध समिति जारी कर चुकी है. इसके बाद भी पुस्तकालयकर्मी पुस्तकालय के प्रस्तावित स्थान को अनुचित ठहराते हुए उसके भविष्य की चिंता जता रहे हैं. इसके पीछे पुस्तकालय को प्रत्येक वर्ष उससे संबंधित दुकानों से मिलनेवाले भाड़े की 4.19 लाख की रकम से वंचित हो जाने की चर्चा को जानकार चिंता का कारण मान रहे हैं.

निजी पुस्तकालय के रूप में स्थापित जिला केंद्रीय कन्हैया लाल पुस्तकालय को डेढ़ दशक पूर्व शासन ने अधिगृहीत कर लिया. इसके बाद पुस्तकालयाध्यक्ष समेत तीन स्टाफ को शासन द्वारा ही वेतन दिया जाता है. कचहरी रोड के समीप स्थापित पुस्तकालय ने अपने बजट से यहां भवन का निर्माण कराया. बाद में यहां छह दुकानों का भी निर्माण कराया गया. दुकान के भाड़े को लेकर पुस्तकालय प्रबंधन व ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में पूर्व से ही विवाद रहा है. पटना उच्च न्यायालय के तीन वर्ष पूर्व के एक आदेश के बाद अब किराया की राशि पुस्तकालय प्रबंधन को प्राप्त होती है. इन छह दुकानों से प्रत्येक वर्ष 4.19 लाख रुपये किराया प्राप्त होता है. जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री विकास निधि से वीएम उच्च विद्यालय कैंपस में बने भवन में पुस्तकालय के स्थानांतरित होने की स्थिति में दुकान से मिलने वाली आय से ये वंचित हो सकते हैं. जिसे बचाने के लिए यह संघर्ष जारी है. पूर्व में यहां डीडीसी रहे रविकांत तिवारी ने पुस्तकालय भवन को स्थानांतरित करने के लिए सबसे अधिक दबाव बनाया था. उनके स्थानांतरण के बाद यह मामला ठंडा पड़ गया है. इस बीच भवन निर्माण कराने वाली संस्था भवन अवर प्रमंडल 2 सीवान कार्यालय ने भवन हैंडओवर करने के लिए लगातार पुस्तकालयाध्यक्ष को पत्र जारी कर रही है.

डीइओ व डीपीओ के साथ बैठक में नहीं हो सका निर्णय : जिला योजना पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका. पुस्तकालय प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष डीइओ विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा व पुस्तकालयाध्यक्ष भोगेंद्र झा के साथ हुई बैठक में पुस्तकालय स्थानांतरण पर चर्चा हुई.
श्री झा के मुताबिक इंटर व मैट्रिक की परीक्षा तक इसे टालने पर सहमती बनी. उन्होंने कहा कि हमने डीइओ को नये भवन की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया, जिसके मुताबिक नये भवन में जाने की स्थिति में अधिकतर पाठक पुस्तकालय नहीं आ पायेंगे. इस पर डीइओ ने भी सहमति जताते हुए वस्तुस्थिति से डीएम को अवगत कराने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें