Advertisement
तमाशबीन बने पुलिसकर्मी
मंगलवार को शहर की यातायात व्यवस्था एक बार फिर चरमरा गयी. टाउन हॉल में आयोजित भाकपा माले के जिला सम्मेलन को लेकर उमड़े कार्यकर्ताओं के चलते अचानक शहर के गोपालगंज मोड़ पर जाम लग गया और छपरा-मैरवा व गोपालगंज रोड पर वाहनों की लंबी कतार के साथ ही पैदल यात्रियों को जाम में घंटों जूझना […]
मंगलवार को शहर की यातायात व्यवस्था एक बार फिर चरमरा गयी. टाउन हॉल में आयोजित भाकपा माले के जिला सम्मेलन को लेकर उमड़े कार्यकर्ताओं के चलते अचानक शहर के गोपालगंज मोड़ पर जाम लग गया और छपरा-मैरवा व गोपालगंज रोड पर वाहनों की लंबी कतार के साथ ही पैदल यात्रियों को जाम में घंटों जूझना पड़ा.
इस दौरान बड़ी संख्या में जाम हटाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी, लेकिन वह जाम के आगे तमाशबीन बनी रही. भाकपा माले के जिला सम्मेलन के पूर्व टाउन हाल कैंपस में आयोजित सभा को राष्ट्रीय महासचिव काॅ दीपंकर भट्टाचार्य ने संबोधित किया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं के हुजूम के चलते अपराह्न एक बजे गोपालगंज मोड़ पर जाम लग गया.
यह स्थिति शाम चार बजे तक बनी रही. जाम में घंटों दोपहिया व चरपहिया वाहन तथा पैदल यात्री फंसे रहे. जाम में स्कूली बस, एंबुलेंस तक फंसे रहे. हालात के आगे पुलिस तमाशबीन बनी रही. भाकपा माले की सभा समाप्त होने के बाद ही आवागमन सामान्य हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement