बसंतपुर : दिल्ली के संत निरंकारी मंडल की बसंतपुर शाखा में मंगलवार को सदगुरु हरदेव सिंह जी के जन्मदिन को गुरु पूजा दिवस के रूप में मनाया गया. सेवा दल के भाई-बहनों द्वारा पीटी परेड की गयी.
समारोह में मिशन के उद्देश्यों को खेल प्रतियोगिता के माध्यम से दरसाते हुए सत्संग का शुभारंभ किया गया. अध्यक्ष्ता कर रही शाखा की बहन उर्मिला ने कहा कि संसार एक तरफ ईष्या, द्वेष आदि में जल रहा है.
वहीं संत निरंकारी मिशन आपस में भाईचारा, मानवता का संदेश पूरे विश्व को दे रहा है. सदगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज पूरे विश्व में धर्म जाति, संप्रदाय, रंग-रूप आदि दुर्भावना से ऊपर उठ कर इंसानियत का भाव जगा रहे हैं. मौके पर वासुदेव, हकीम, सुबोध, कलामुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद थे.