बसंतपुर : थाने के सिपाह टोला गांव में रविवार की दोपहर एक किशोरी का शव सरसों के खेत में मिलते ही सनसनी फैल गयी. मृत किशोरी सिपाही टोला के बबन सिंह की 15 वर्षीया पुत्री टुंजना कुमारी है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर लगभग एक बजे वह घर के पीछे शौच के लिए गयी थी. एक घंटे तक नहीं लौटने पर परिजनों ने घर के पीछे जाकर ढूंढा.
काफी खोजबीन के बाद घर से लगभग 150 मीटर पीछे दक्षिणी दिशा में सरसों के खेत से किशोरी का शव परिजनों ने देखा. सूचना पर बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी. घटनास्थल की स्थिति को देख किशोरी के साथ गैंगरेप की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों की स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है. मृतका की गरदन पर दाग, मुंह से खून व आंख पर चोट के निशान हैं.
घटनास्थल पर सरसों के खेत में मृतका के चप्पल अलग-अलग दिशा में मिली हैं. मृतका मिडिल स्कूल में सातवी कक्षा की छात्रा थी. प्रभारी थानाध्यक्ष पीएन यादव ने बताया कि परिजनों का बयान लिया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक परिजनों का बयान दर्ज नहीं हुआ था.