Advertisement
इंटर परीक्षा में नकल पर नजर रखेगी तीसरी आंख
सीवान : कदारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर नकेल कसना शुरू कर दिया गया है. 24 फरवरी से शुरू हो रही इस परीक्षा के लिए तीसरी आंख का प्रयोग किया जायेगा. जिले में 30 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसके लिए 90 स्टैटिक दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है. साथ ही सभी केंद्रों पर 1-4 […]
सीवान : कदारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर नकेल कसना शुरू कर दिया गया है. 24 फरवरी से शुरू हो रही इस परीक्षा के लिए तीसरी आंख का प्रयोग किया जायेगा. जिले में 30 केंद्रों पर परीक्षा होगी.
इसके लिए 90 स्टैटिक दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है. साथ ही सभी केंद्रों पर 1-4 की संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद रहेंगे. डीइओ विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे.
इतना ही नहीं, संवेदनशील स्थानों की निगरानी भी कैमरे से की जायेगी, ताकि कदाचामुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालनेवाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. परीक्षा की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. केंद्र के अंदर सिर्फ परीक्षार्थी का ही प्रवेश होगा. मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की गहन जांच की जायेगी. उस समय तैनात पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण व आपत्तिजनक सामग्री भीतर ले जाने पर रोक होगी. उन्होंने बताया कि केंद्र पर सामूहिक नकल की शिकायत पर केंद्राधीक्षक व वीक्षक नपेंगे. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि स्टैटिक दंडाधिकारी की सहमति से ही केंद्राधीक्षक वीक्षकों को कमरा एलॉट करेंगे. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचेगा. लाने की जिम्मेवारी केंद्राधीक्षक की होगी, जबकि स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रश्नपत्र को खोलकर 10 मिनट पूर्व सभी कक्ष में केंद्राधीक्षक द्वारा भेजा जायेगा.
परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए केंद्र के मुख्य द्वार पर सीट प्लान चिपका रहेगा, ताकि रौल नंबर के अनुसार कमरा ढूंढने में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो सके. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां परीक्षा की खैरियत रिपोर्ट तैयार होगी. बाद में डीएम की संस्तुति के बाद परिषद को भेजा जायेगा.
लापरवाही पर कोई भी बख्शे नहीं जायेंगे : सीवान. परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने शनिवार को समरहाणालय के सभागार में सभी केंद्राधीक्षकों व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
जिला पदाधिकारी श्री कुमार का मुख्य जोर हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन पर था. उन्होंने कहा कि लापरवाही सामने आने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर डीइओ विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, डीपीओ एसएसए राजकुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement