Advertisement
शिविर में उमड़ी विकलांगों की भीड़
भगवानपुर हाट (सीवान) : प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को विकलांगता शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत भगवानपुर, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी, महाराजगंज एवं दरौंदा प्रखंड से भारी संख्या में विकलांग लोग पहुंचे. मौके पर काउंटर खोल कर आय प्रमाणपत्र बनाने की व्यवस्था की गयी. इस शिविर में महाराजगंज के सांसद जनार्दन […]
भगवानपुर हाट (सीवान) : प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को विकलांगता शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत भगवानपुर, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी, महाराजगंज एवं दरौंदा प्रखंड से भारी संख्या में विकलांग लोग पहुंचे.
मौके पर काउंटर खोल कर आय प्रमाणपत्र बनाने की व्यवस्था की गयी. इस शिविर में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह स्वयं उपस्थित होकर लोगों के परेशानियों को सूना एवं तत्काल उसका निदान भी किया. लोगों को धर्य बना कर अपना काम करने की सलाह दी. प्रधानमंत्री के वक्तव्यों को दुहराते हुए कहा कि विकलांग ईश्वरीय शक्ति की देन हैं. हमें उनका पूरा सहयोग करना चाहिए.
शिविर में आंख के चिकित्सक डॉ आरसी ठाकुर, डॉ अभय कुमार, वीरेंद्र प्रसाद के अलावा सहायक भरत प्रसाद उपस्थित रहे. पूरा प्रखंड मुख्यालय विकलांगों से पटा रहा. मौके पर अजीत सिंह, त्रिभुवन राम, ब्रजेंद्र सिंह, पप्पू मंडल, अवधेश पांडेय, बीडीओ रवि सिन्हा, एडीएम अनिशा सिंह के आलावा कैंप में सभी कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement