23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारोपित को लेकर केरल पुलिस हुई रवाना

सीवान : केरल पुलिस व नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम शहर के छपरा रोड की एक दुकान से दो साल से फरार चल रहे हत्यारोपित सुशील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. केरल के एरनाकुलम जिले के पेरूनबेला थाने में उस पर कांड संख्या 737/14 दर्ज थी. सुपौल जिले के गरजानंदपुर निवासी […]

सीवान : केरल पुलिस व नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम शहर के छपरा रोड की एक दुकान से दो साल से फरार चल रहे हत्यारोपित सुशील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. केरल के एरनाकुलम जिले के पेरूनबेला थाने में उस पर कांड संख्या 737/14 दर्ज थी.
सुपौल जिले के गरजानंदपुर निवासी सुशील तिवारी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिल कर गांव के ही मुकेश कुमार तिवारी की हत्या कर दी थी और तभी से वह फरार चल रहा था. सीवान में उसके होने की सूचना पर केरल पुलिस के सब इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में टीम गुरुवार को ही सीवान पहुंची और स्थानीय थाने के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार किया.
सुशील के स्वास्थ्य जांच व सीजेएम के आदेश के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेकर केरल रवाना हो गयी. सब इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान ने बताया कि इस मामले में सुशील ही मुख्य हत्यारोपित था, जिसकी तलाश में पुलिस बिहार और यूपी के कई जिलों की खाक छान चुकी थी. इस मामले की तीन अन्य गिरफ्तार किये जा चुके हैं और जमानत पर हैं. सभी ने सुशील को ही मुख्य हत्यारा बताया है. पूछताछ के बाद ही मामला और स्पष्ट हो सकेगा.
महज 10 हजार के लिए की थी मुकेश की हत्या : हत्यारोपित सुशील तिवारी ने महज 10 हजार रुपये के लिए अपने साथियों के साथ मिल कर मुकेश की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. मृतक के भाई ललित कुमार तिवारी ने बताया कि सुशील अपने साथ मुकेश को 25 हजार प्रतिमाह काम करने के एवज में साथ ले गया.
कंपनी से 25 हजार रुपये मिलने पर उसने मुकेश को मात्र 15 हजार रुपये ही दिये. इसका विरोध करने पर अगले ही दिन मुकेश की हत्या कर दी गयी. इसके बाद चारों वहां से फरार हो गये. पड़ोसी करजानपी ने पुलिस को सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. मृतक के भाई ललित तिवारी के मुताबिक उसके भाई की एक सप्ताह बाद ही शादी होनेवाली थी.
भाई की हत्या के बाद से ही दो साल से मैं सुशील की खोज में यहां-वहां घूम रहा था. इस दौरान मैंने अपनी नौकरी भी दावं पर लगा दी. सुशील गाड़ी डेकोरेटिंग का काम करता है. एक सप्ताह पहले उसके सीवान में होने की सूचना पर मैंने केरल की पुलिस को सूचना दी और स्वयं भी यहां पहुंचा. इसकी गिरफ्तारी से मुझे सुकून मिला है. लेकिन कलेजों को ठंडक इसे फांसी मिलने पर ही मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें