22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमों की अनदेखी कर होता है ट्रेनों का परिचालन

महाराजगंज-सीवान सवारी गाड़ी में गार्ड बोगी के पीछे लगते हैं तीन डिब्बे हमेशा थावे से आने वाली सवारी गाड़ी की पीछे वाली बोगी में नहीं रहता है एलवी का बोर्ड सीवान . सीवान जंकशन से बन कर चलने वाली अधिकतर ट्रेनों का परिचालन रेल नियमों की अनदेखी कर किया जाता है. इसके कारण कभी कोई […]

महाराजगंज-सीवान सवारी गाड़ी में गार्ड बोगी के पीछे लगते हैं तीन डिब्बे
हमेशा थावे से आने वाली सवारी गाड़ी की पीछे वाली बोगी में नहीं रहता है एलवी का बोर्ड
सीवान . सीवान जंकशन से बन कर चलने वाली अधिकतर ट्रेनों का परिचालन रेल नियमों की अनदेखी कर किया जाता है. इसके कारण कभी कोई बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
सीवान जंकशन से प्रतिदिन सुबह करीब 10 बजे जाने वाली सवारी गाड़ी में गार्ड की बोगी के पीछे तीन और बोगी लगायी जाती हैं. ऐसे तो गार्ड के पीछे कोई बोगी नहीं लगती है, लेकिन विशेष परिस्थिति में गार्ड के बोगी के पीछे दो बोगी लगाने का नियम है.
इस संबंध में गार्ड से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, तो गार्ड ने अपना नाम नहीं बताते हुए बताया कि गार्ड की डायरी में लिखा है कि गार्ड बोगी के पीछे मुख्य परिचालन पदाधिकारी ने तीन बोगी लगाने का आदेश दिया है. सवाल यह है कि यह कब तक चलेगा. किसी को पता नहीं.
दूसरी तरफ थावे से सीवान और सीवान से महाराजगंज के बीच चलने वाली ट्रेनों में देखा जाता है कि ट्रेन की अंतिम बोगी के पीछे एलवी का बोर्ड नहीं लगा रहता है. कभी-कभी तो बोर्ड की जगह लाल कपड़े को बांध कर ट्रेनों को चलाया जाता है.स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहले गार्ड की बोगी के पीछे दो ही बोगी लगाने का नियम था. अब तीन बोगी लगाने का नया नियम आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें