28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस सूत्री की बैठक . प्रभारी मंत्री ने लगाया अधिकारियों का क्लास

प्राथमिकता कार्यक्रमों को समय से करें पूरा कहा, अगली बैठक में कार्रवाई रिपोर्ट के साथ आएं अधिकारी सीवान : गुरुवार को जिला पर्षद के सभागार में जिला बीस सूत्री कमेटी की बैठक में विकास कार्यों की जिले के प्रभारी मंत्री सह प्रदेश के शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक कुमार चौधरी ने समीक्षा की. इस दौरान कृषि, […]

प्राथमिकता कार्यक्रमों को समय से करें पूरा

कहा, अगली बैठक में कार्रवाई रिपोर्ट के साथ आएं अधिकारी
सीवान : गुरुवार को जिला पर्षद के सभागार में जिला बीस सूत्री कमेटी की बैठक में विकास कार्यों की जिले के प्रभारी मंत्री सह प्रदेश के शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक कुमार चौधरी ने समीक्षा की. इस दौरान कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, डीआरडीए, जन शिकायत, नगर विकास, पीएचइडी समेत अन्य प्रमुख विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों के अधूरी रिपाेर्ट प्रस्तुत करने पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगायी तथा कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी.
बैठक की शुरुआत में सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद ने मनरेगा में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि सदर प्रखंड की बघड़ा पंचायत में विधायक निधि से नाला का निर्माण कराया गया, लेकिन मुखिया ने इसे मनरेगा मद में दिखाते हुए रुपये डकार लिये. इस मामले में मुखिया व पंचायत सचिव सहित अन्य पर थाना कांड संख्या 482/14 दर्ज किया गया.
इसके बाद भी अब तक कार्रवाई शून्य है. इस पर एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि अब मामला मेरे संज्ञान में आया है. एक माह के अंदर कार्रवाई होगी. विधायक श्री प्रसाद ने जिले में ट्यूबवेल की संख्या व मौके पर उसकी स्थिति संबंधित सवाल पूछा, जिसके जवाब में लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता ने जिले में 49 नलकूपों के चालू व 17 नलकूपों के मरम्मत कार्य अंतिम चरण में होने की जानकारी दी. बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गये कई सवालों का जिला कृषि पदाधिकारी आरके वर्मा द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जतायी.
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आप क्षेत्र में काम न कर टेबल रिपोर्टिंग करते हैं. अगर आप क्षेत्र में जाते तो वस्तुस्थिति की जानकारी अवश्य होती.मंत्री ने डीएम से गन्ना अनुदान व चना खेती योजना की जांच करा कर उसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. सदस्यों का आरोप था कि बसंतपुर प्रखंड में ही वैसे किसानों को पांच एकड़ का गन्ना अनुदान मिला है, जिनके पास 10 कट्ठा तक जमीन नहीं है. सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार के बजाय कोरम पूरा किया जा रहा है.
सदस्यों ने शिक्षा जगत से जुड़े कई सवालों को रखते हुए कार्य की आवश्यकता जतायी, जिसमें विद्यालय भवन निर्माण, प्रयोगशाला, पुस्तक वितरण, खेल गतिविधियां, शिक्षक व अन्य संसाधनों के इंतजाम की मांगें शामिल हैं. डीआरडीए की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने 26 हजार 720 इंदिरा आवास की दूसरी किश्त न जारी होने से निर्माण अधूरा होने के चलते लाभार्थियों की परेशानी से सदन को अवगत कराया. उपविकास आयुक्त राजकुमार ने बताया कि प्रथम किश्त के सत्यापन का कार्य पूरा हो जाने पर 31 मार्च के पूर्व दूसरी किश्त जारी कर दी जायेगी.
गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने शहर के जाम की समस्या तो अन्य कई सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामले प्रमुखता से उठाये. बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने सदस्यों से कहा कि अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आयें, जिससे लोगों के सवालों को पुरजोर ढंग से उठा सकेंगे.
ऐसे हालात में सदस्यों को मात्र अधिकारियों की रिपोर्ट को सुन कर ही जाना पड़ेगा. बैठक में जिला पर्षद उपाध्यक्ष अशोक सिंह, विधायक हरिशंकर यादव, हेमनारायण साह, कविता सिंह, एमएलसी शिव प्रसन्न यादव, रामवचन राय, नगर पर्षद के सभापति बबलु प्रसाद, बीस सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैशर, जदयू जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान, जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार साह सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें