बीडीसी की बैठक शुरू से ही रही हंगामेदार
Advertisement
बीडीओ साहब, अब तक क्यों नहीं दी गयी दूसरी किस्त
बीडीसी की बैठक शुरू से ही रही हंगामेदार दरौली : रुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख चंद्रिका यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वास्थ्य, इंदिरा आवास, शिक्षा, कृषि सहित विभिन्न विभागाें के मामलों को सदस्यों ने उठाया. मुखिया मालती राम ने बैठक में कहा कि इंदिरा आवास […]
दरौली : रुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख चंद्रिका यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वास्थ्य, इंदिरा आवास, शिक्षा, कृषि सहित विभिन्न विभागाें के मामलों को सदस्यों ने उठाया. मुखिया मालती राम ने बैठक में कहा कि इंदिरा आवास की दूसरी किस्त आज तक क्यों नहीं लाभुकों को दी गयी है. इस पर बीडीओ ने कहा कि लाभुकों के खाते में राशि भेजने का काम चल रहा है.
श्रीमती राम ने कहा कि पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए राशि आयी है, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण नहीं बन रहा है. मुखिया अनिल यादव ने कहा कि चंदौर गांव में 40 वर्षों से एक महिला सरकारी जमीन में रह रही है. तत्कालीन सीओ ने उस जमीन का परचा देने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब सीओ उसे हटा रहे हैं. साथ ही कहा कि बलहुं गांव के पोखरा के गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है,
जिस पर रोक लगायी जाये. बीडीसी शरीफ खान ने कहा कि सरेया गांव के कन्या विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई लगभग एक माह से बाधित है. इस दौरान योजनाओं का भी चयन किया गया. बैठक में सदस्यों ने हंगामा भी किया. बैठक में उपप्रमुख अनिल ओझा, अविनाश कुशवाहा, दिलीप सिंह, बीडीओ चंदन कुमार, बीइओ नंदजीधर द्विवेदी, पीएचसी प्रभारी वकील चौहान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement