बड़हरिया (सीवान) : प्रखंड के कोइरीगांवा बाजार पर सरस्वती पूजनोत्सव के अवसर पर नवयुक पूजा समिति के तत्वावधन में भ्रष्टाचार नामक नाटक का मंचन किया गया.
रविवार की रात में मंचित नाटक का उद्घाटन पूर्व मुखिया जनार्दन प्रसाद सेठी ने फीता काट कर किया. इस नाटक में समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, भ्रष्ट अधिकारियों व राजनेताओं के काले कारनामों का चिट्ठा खेाला गया. नायक की भूमिका निभा रहे विक्रम ने लंबे संघर्ष के बाद सत्य की जीत होती है़ मुहर लगायी, वहीं ईमानदार पुलिस अधिकारी की सशक्त भूमिका संजीव कुमार ने निभाया. भ्रष्ट नेता की भूमिका सुजीत कुमार सराहे गये. नायिका की जबरदस्त भूमिका बबलू ने निभा कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया.
राजाकुमार, सुमित कुमार, नीरज, सोनू आदि की भूमिकाएं भी सराही गयी. इस मौके पर जनार्दन प्रसाद सेठी, वंशी लाल यादव, सुनील वर्मा, शीतल यादव, लेखक विजय कुमार, प्रभु प्रसाद, दिलीप वर्मा, रंजीत कुमार, टुनटुन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.