तरवारा : जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के गंडक खेल मैदान में चल रहे रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसीसी कुर्म टोला बनाम जेसीसी चौधरी पट्टी के बीच खेला गया. एसीसी कुर्म टोला के कप्तान सोनू कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 120 रनों का लक्ष्य दिया,
जवाब में उतरी जे सी सी चौधरी पट्टी के टीम ने 10 ओवरों में मात्र 34 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस तरह एसीसी कुर्म टोला ने 86 रनों से जीत हासिल की. मैन ऑफ दी मैच व मैन ऑफ द सीरीज राजू को आयोजनकर्ता नीरज कुमार ने प्रदान की. मौके पर सोनू कुमार, विजेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, सौरभ कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, नीतीश बाबू, अंकित कुमार व सुनील आदि मौजूद थे.