19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के व्यवसायीकरण से बढ़ेगा भ्रष्टाचार : उपेंद्र कुशवाहा

नारायण बाबू के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की केंद्रीय मंत्री ने की सराहना शताब्दी भवन बनाने का सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने दिया आश्वासन गोरेयाकोठी : जब शिक्षा व्यवसायिक बन जाती है , तो वहीं से भ्रष्टाचार का जन्म होता है. आज से 100 वर्ष पूर्व ही शिक्षा के महत्व को नारायण बाबू ने […]

नारायण बाबू के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की केंद्रीय मंत्री ने की सराहना

शताब्दी भवन बनाने का सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने दिया आश्वासन
गोरेयाकोठी : जब शिक्षा व्यवसायिक बन जाती है , तो वहीं से भ्रष्टाचार का जन्म होता है. आज से 100 वर्ष पूर्व ही शिक्षा के महत्व को नारायण बाबू ने समझ लिया था और शिक्षा का अलख जगाने के लिए क्षेत्र के लोगों की मांग पर विद्यालय की नींव रखी, जिससे आज इस क्षेत्र के लोग पढ़ कर मुकामों तक पहुंचे है.
उक्त बातें नारायण कर्म योगी विद्यालय के शताब्दी समारोह के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने कहा कि नारायण बाबू के बारे में जो बातें हमलोगों ने सुनी थीं, आज देख कर लग रहा है कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रयास किया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक व्यास देव प्रसाद, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, डॉ शांति राय, महंत कन्हैया दास महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि नारायण कर्मयोगी उच्च विद्यालय में एक शताब्दी भवन बनाया जाये. पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद ने कहा कि सूबे की सरकार शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है.
शिक्षक को भूखे रखेगी, तो कैसे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. शिक्षकों को मानदेय नहीं मिल रहा है. इस दौरान आये अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष द्विवेशकांत सिंह ने किया. इसके पूर्व विद्यालय की छात्राएं अमृता पांडेय, आरती कुमारी, शमा परवीन, अनु प्रिया ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार रोज, महामंत्री संजय पांडेय, रालोसपा जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा, देवेंद्र गुप्ता, राहुल तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शांति राय व संचालन सुधांशु ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें