घटना के बाद आस-पास के सहमे लोग
एमएच नगर थाने के उसरी-बुजुर्ग गांव की घटना
हसनपुरा : एमएच नगर थाने के उसरी-बुजुर्ग गांव निवासी विजय प्रसाद की 65 वर्षीया मां सरस्वती देवी की शुक्रवार की मध्य रात्रि एक मुर्दा खोर जानवर ने उनकी बायीं आंख काट खाने से घटना स्थल पर मौत हो गयी. उस वक्त सरस्वती देवी अपनी तीन पोतियों के साथ उपरी मंजिल पर सोयी थीं. जानवर के हमले के दौरान उसने शोर भी किया,
लेकिन ठंड के कारण किसी ने आवाज नहीं सुनी, सुबह घरवालों की इसकी जानकारी हुई. वहीं महिला की आंख पर खून नहीं होने के कारण कुछ लोगों का कहना है कि महिला की स्वभाविक मौत के होने के बाद ही जानवर ने इस तरह की घटना का अंजाम दिया होगा. बहरहाल इस घटना से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं.
हालांकि परिजन इस तरह की घटना से इनकार कर रहे हैं. वहीं स्थानीय मुखिया पायल देवी द्वारा मृतका के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी.