22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक से ए ग्रेड प्राप्त करने का प्रयास करेगा डीएवी कॉलेज

सीवान : जय प्रकाश विश्व विद्यालय से संबद्धता प्राप्त किसी भी महाविद्यालय को भले ही अब तक ए ग्रेड की मान्यता नैक द्वारा नहीं प्राप्त हुई है, लेकिन इस बार इस संस्थान से ए ग्रेड प्राप्त करने के लिए कोई कोर कसर डीएवी महाविद्यालय नहीं छोड़ना चाह रहा है. महाविद्यालय की ओर से उन सभी […]

सीवान : जय प्रकाश विश्व विद्यालय से संबद्धता प्राप्त किसी भी महाविद्यालय को भले ही अब तक ए ग्रेड की मान्यता नैक द्वारा नहीं प्राप्त हुई है, लेकिन इस बार इस संस्थान से ए ग्रेड प्राप्त करने के लिए कोई कोर कसर डीएवी महाविद्यालय नहीं छोड़ना चाह रहा है.
महाविद्यालय की ओर से उन सभी औपचारिकताओं को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, जो इसके लिए आवश्यक हैं.
इससे पहले वर्ष 2007 में नैक ने महाविद्यालय को c+++ ग्रेड से नवाजा था. बी ग्रेड प्राप्त करने से महाविद्यालय चूक गया था. उस वक्त महाविद्यालय के दौरे पर आयी तीन सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट में महाविद्यालय के पास उच्च स्तर के संसाधन होने के साथ-साथ अन्य बातों की भी तारीफ की थी. टीम द्वारा की गयी टिप्पणी में भी कहा गया था कि ग्रामीण इलाके से संबद्ध रखने वाले ऐसे महाविद्यालयों में कम ही संसाधन देखने को मिलते हैं. जरूरत इसे विकास करने की है. महाविद्यालय का विकास यूजीसी राशि से ही होता है, जो नैक की ग्रेडिंग के अनुसार प्राप्त होता है.
इधर, इस माह के अंत तक सेल्फ स्टडी रिपोर्ट को महाविद्यालय द्वारा वेबसाइड पर अपलोड कर दिया जायेगा. इसको लेकर तैयारी समिति की बैठक भी की जा चुकी है. रिपोर्ट अपलोड करने के 90 दिनों के भीतर नैक की टीम को महाविद्यालय का दौरा करना होता है. बैठक में एसएसआर तैयार करने की प्रगति की समीक्षा की गयी.
बैठक में जहां कई बिंदुओं पर विचार किया गया, वहीं वर्ष 2007 की पीआर टीम की अनुशंसा के आधार पर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को कंप्यूटर संचालन में दक्षता पर जोर दिया गया. इसके लिए बीसीए विभाग के तहत वर्ग संचालन के लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया. पुस्तकालय में शोध पत्र व पत्रिका एवं ग्रंथों की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव रखा गया. तैयारी समिति के समन्वयक डॉ भरत प्रसाद सिंह ने कहा कि नैक टीम के मूल्यांकन के समय महाविद्यालय उसके हर मानक पर खरा उतरने का प्रयास करेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
मूल्यांकन के लिए एसएसआर को इस माह के अंत तक वेबसाइड पर अपलोड कर दिया जायेगा. इसी के आधार पर नैक द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा. महाविद्यालय इस बार ए ग्रेड के लिए प्रयास करेगा.
डाॅ अजय कुमार पंडित, प्राचार्य, डीएवी महाविद्यालय, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें