22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक क्लिक पर मिलेगा जिले का हाल

डीएम ने सूचनाओं को अपडेट करने का दिया निर्देश विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर तय होगा वेबसाइट का परिदृश्य सीवान : एनआइसी द्वारा जिले की सरकारी वेबसाइट पर सूचनाओं को अपडेट न करने से लोगों को मिल रही भ्रामक जानकारी से अब निजात मिलेगी. सभी विभागों की योजनाओं तथा उसकी प्रगति के साथ अधिकारियों […]

डीएम ने सूचनाओं को अपडेट करने का दिया निर्देश

विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर तय होगा वेबसाइट का परिदृश्य
सीवान : एनआइसी द्वारा जिले की सरकारी वेबसाइट पर सूचनाओं को अपडेट न करने से लोगों को मिल रही भ्रामक जानकारी से अब निजात मिलेगी. सभी विभागों की योजनाओं तथा उसकी प्रगति के साथ अधिकारियों के नंबर भी उपलब्ध होंगे. ऐसे में लोग अब कंप्यूटर के माउस को क्लिक करते ही जिले की हर पल बदल रही विकास की तसवीर से अवगत हो सकेंगे.
प्रभात खबर ने 10 फरवरी के अंक में पेज संख्या तीन पर सरकारी वेबसाइट में विक्रम विधायक व मनोज हैं एमएलसी शीर्षक से खबर प्रकाशित करते हुए एनआइसी की वेबसाइट के माध्यम से भ्रामक जानकारी देने का मामला उजागर किया था, जिसके मुताबिक विधानसभा चुनाव के तीन माह बाद भी पिछले कार्यकाल के विधायकों का नाम मौजूदा विधायक के रूप में दरसाया गया है. इसके अलावा किसी भी विभाग की योजनाओं की जानकारी व अधिकारियों के मोबाइल नंबर तक नहीं हैं. खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम महेंद्र कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है.
उन्होंने सरकारी वेबसाइट को अपडेट करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि जल्द ही सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव को संकलित करते हुए वेबसाइट को अपडेट कराया जायेगा, जिससे आम आदमी को महत्वपूर्ण जानकारियां आसानी से मिल सकें.वेबसाइट अपडेट करने के दौरान आम आदमी की जरूरत व सरकारी मशीनरी की भूमिका दोनों का ख्याल रखा जायेगा. डीएम का आदेश अगर जल्द अमल में आया तो जिले की siwan.bih.nic.in सरकारी वेबसाइट पर लोग हर पल विकास की राह में बढ़ रहे जिले की जानकारी से आसानी से अवगत हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें