28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों की कमी झेल रहा अनुमंडल अस्पताल

कई विभाग बंद, निराश होकर लौट रहे मरीज महाराजगंज : सारण प्रमंडल क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल महाराजगंज का अनुमंडल अस्पताल है. पर डॉक्टरों की कमी के कारण यह सफेद हाथी बन कर रह गया है.अस्पताल में अभी तक इमरजेंसी सेवा तक उपलब्ध नहीं हो पायी. उद्घाटन के तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी […]

कई विभाग बंद, निराश होकर लौट रहे मरीज

महाराजगंज : सारण प्रमंडल क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल महाराजगंज का अनुमंडल अस्पताल है. पर डॉक्टरों की कमी के कारण यह सफेद हाथी बन कर रह गया है.अस्पताल में अभी तक इमरजेंसी सेवा तक उपलब्ध नहीं हो पायी. उद्घाटन के तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अस्पताल में मानक के अनुसार डॉक्टर नहीं हैं, जिसका दंश मरीज को झेलना पड़ रहा है.
फिलहाल अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ सन्नत कुमार के अलावा डॉ राजेश्वर सिंह, डॉ दिनेश कुमार, डॉ सुजाता सुब्रहेब्रम, डॉ असरफ अली, डॉ शुक्ला पदस्थापित हैं. लेकिन इन चिकित्सकों की सीवान के विभिन्न अस्पतालों में भी तैनाती की गयी है, जिसके कारण यहां के मरीजों को अन्यत्र भटकना पड़ता है. अस्पताल में आइसीयू के लिए जेनरल सजर्न , एनेथिसिया व एमडी मेडिसिन चिकित्सकों की
आवश्यकता है. इलाज के लिए संसाधन भी अति आवश्यक हैं. स्थानीप पशुपति सिंह, प्रो सुबोध कुमार सिंह, डॉ रामनयन पाठक, अमरेंद्र कुमार राठौर, दिलीप सिंह, प्रभात
कुमार सिंह, आलोक सिंह आदि ने अस्पताल को सुविधाओं से लैस करने की मांग सीवान के जिला पदाधिकारी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें